RCB Vs CSK: अजिंक्य रहाणे के गगनचुंबी छक्के ने लूटी महफिल, वीडियो देख आपका मुंह भी खुला रह जाएगा 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 17, 2023, 09:25 PM IST

Ajinkya Rahane 91m 6 RCB Vs CSK

Ajinkya Rahane 6 Video: आईपीएल 2023 में अजिंक्य रहाणे शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. आरसीबी के खिलाफ उन्होंने तेज तर्रार पारी खेली और इस दौरान एक 91 मीटर का गगनचुंबी छक्का भी जड़ा. उनके 6 का वीडियो वायरल हो रहा है. 

डीएनए हिंदी: चेन्नई के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी बनाम सीएसके मुकाबले में अजिंक्य रहाणे ने तूफानी पारी खेली है. सोशल मीडिया पर उनकी तेज-तर्रार पारी की काफी तारीफ हो रही है. उन्होंने 20 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली और इस दौरान दो छक्के भी लगाए. इसमें से एक छक्का तो 91 मीटर लंबा था और फैंस उनके इस प्रदर्शन की खूब तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके गगनचुंबी छक्के का वीडियो भी वायरल हो रहा है. 

IPL 2023 में शानदार फॉर्म में हैं रहाणे
आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने सिर्फ 50 लाख में रहाणे को अपने साथ जोड़ा और इस अनुभवी खिलाड़ी ने शानदार फॉर्म दिखाई है. आरसीबी के खिलाफ उन्होंने चिन्नास्वामी 20 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली और ड्वेन रॉन्वे के साथ मिलकर अपनी टीम का स्कोरबोर्ड तेजी से बढ़ाया. 

यह भी पढ़ें: CSK पकड़ेगी जीत की लय या RCB का होमग्राउंड पर रहेगा दबदबा, घर बैठे फ्री में यहां देखें लाइव घमासान 

रहाणे ने शुरुआती 14 गेंदों में ही 28 रन ठोक दिए और 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. आईपीएल 2023 में उनके प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने 129 रन बनाए हैं और सिर्फ 65 गेंदें खेली हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी लगभग 200 का है. 

यह भी पढ़ें: RCB Vs CSK: चिन्नास्वामी में होगी विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की जंग, पिच पर लगेगा रनों का अंबार?  

ड्वेन कॉन्वे और शिवम दुबे ने तेज गति से बढ़ाया स्कोरकार्ड
मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने तूफानी शुरुआत की थी और बड़े स्कोर की नींव रख दी. ड्वेन कॉन्वे ने 83 और शिवम दुबे की 52 रनों की पारी खेली. हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद भी आरसीबी के गेंदबाज रनों की रफ्तार नहीं रोक पाए और आखिरी में रनों की रफ्तार थोड़ी कम हो गई और सीएसके ने जीत के लिए 227 रनों का लक्ष्य दिया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.