RCB vs DC: लगातार 5वें मैच में फ्लॉप हुए Prithvi Shaw, दो बार नहीं खुला खाता, ट्विटर पर उड़ रहा मजाक

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 15, 2023, 06:28 PM IST

ipl 2023 rcb vs dc prithvi shaw flop show continue in indian premier league season 16 virat kohli

IPL 2023 में सलामी बल्लेबाज सिर्फ 34 रन बना सके हैं. अब तक खेले गए 5 मैचों में वह 2 बार खाता भी नहीं खोल सके हैं.

डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें संस्करण में अभी तक ना दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की किस्मत ने साथ दिया है और न ही उनके ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अच्छी शुरुआत दी है. टीम ने अपने पहले 4 मैच गंवा दिए हैं और एक्सपर्ट्स की नजर में वो प्लेऑफ्स (IPL 2023 Playoffs) की रेस की दौड़ से भी बाहर हो चुके हैं. टीम को बचे हुए 10 मैच में से कब से कम 7 मैच जीतने होंगे.हालिया फॉर्म देखकर ये काम बड़ा मुश्किल लग रहा है. आज एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के सामने भी टीम संघर्ष कर रही है. 175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर पृथ्वी शॉ बिना खाता खोले आउट हो गए. 

ये भी पढ़ें: दूसरे टी20 में भी हारिस रऊफ के सामने घुटने टेकेंगे कीवी बल्लेबाज? जानें भारत में कहां देखें लाइव मैच

शॉ इस सीजन अभी तक पांचों पारियों में फ्लॉप रहे हैं. खराब फॉर्म की वजह से टीम इंडिया से बाहर होने वाले शॉ को अब दिल्ली की टीम से भी बाहर किया जा सकता है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शॉ सिर्फ दो गेंद का सामना कर सके और बिना खाता खोले रन आउट हो गए. इसके बाद से ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई. कोई उनकी तुलना विनोद कांबली से कर रहा है तो कोई उनकी किस्मत को कोस रहा है.

पृथ्वी शॉ ने अब तक 5 पारियों में सिर्फ 34 रन बनाए हैं. पहले मुकाबले में वह 12 रन बनाकर आउट हुए थे तो दूसरे मैच में वह 7 रन ही बना सके थे. तीसरे मैच में तो उनका खाता भी नहीं खुला था. चौथे मैच में 15 रन बनाकर खेल रहे थे तो लगा कि आज शॉ अपना शो दिखाएंगे लेकिन तभी वह आउट हो गए. आज वह शानदार फील्डिंग की वजह से रन आउट होकर पवेलियन लौट गए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.