IPL 2023: घर में फिर से जीत की लय पकड़ेगी RCB या लखनऊ का रहेगा जलवा, घर बैठे फ्री में यहां देखें मैच

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 10, 2023, 05:04 PM IST

RCB Vs LSG Live Streaming

RCB Vs LSG Live Streaming: आईपीएल 2023 में 15वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स का है. फैंस को इस मैच के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल आप अभी जान लें. 

डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में हर रोज रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. सोमवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के सामने एलएसजी (RCB Vs LSG) की चुनौती होगी. दोनों ही टीमों में कई बड़े नाम हैं और इस मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है. अगर आप मैच घर पर टीवी पर देखना चाहते हैं या फिर मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ लेना चाहते हैं तो सारी डिटेल यहां मौजूद है. 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच मुकाबला कब खेला जाएगा?
आईपीएल 2023 का 15वां मैच RCB vs LSG के बीच सोमवार, 10 अप्रैल को खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें: 'भैया फंस गए अंग्रेज लड़की के चक्कर में' फेमस पॉर्न स्टार ने की रिंकू सिंह की तारीफ, ट्विटर पर छाई ये फोटो

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच मुकाबला कहां खेला जाएगा?  
RCB vs LSG Match Venue एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु है. यह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का होमग्राउंड भी है. 

आरसीबी और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच होने वाला मैच कब शुरू होगा?
आरसीबी और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच होने वाला मैच भारतीय समयानुसार 7.30 बजे से शुरू होगा. टॉस मैच शुरू होने के आधा घंटा पहले होगा. 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपरजायंट्स मैच का लाइव प्रसारण टीवी पर कहां हो रहा है?
LSG और RCB के बीच होने वाले मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. यहां हिंदी, अंग्रेजी, भोजपुरी समेत कई अन्य भारतीय भाषाओं में मैच की कमेंट्री होगी.  

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपरजायंट्स मैच को मोबाइल पर कहां देख सकते हैं? 
RCB vs LSG Live Streaming मोबाइल पर जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं. अगर आपके पास जियो सिम है तो आईपीएल मुकाबले का लुत्फ फ्री में ले सकते हैं.  

यह भी पढ़ें: 'झूमे जो पठान' नहीं 'झूमे जो रिंकू', IPL में रिंकू सिंह की विस्फोटक बैटिंग पर फिदा SRK ने बदल डाला गाना

आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11 
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज. 

लखनऊ सुपरजायंट्स संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस/क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, आवेश खान/जयदेव उनादकट, मार्क वुड, रवि बिश्नोई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.