IPL 2023: 9 साल बाद आईपीएल में इस खिलाड़ी को मिला मौका, कौन है यह गेंदबाज जिस पर RCB ने दिखाया भरोसा 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 10, 2023, 09:05 PM IST

RCB Vs LSG Playing 11

Wayne Parnell In Playing 11: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने प्लेइंग 11 में वेन पार्नेल को शामिल किया है. पार्नेल 9 साल बाद आईपीएल मुकाबला खेलेंगे और यह करिश्माई वापसी जैसी है. इस सीजन में अनसोल्ड रहने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया. 

डीएनए हिंदी: आरसीबी बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB Vs LSG Playing 11) मैच में आरसीबी ने वेन पार्नेल पर भरोसा किया है. पार्नेल की आईपीएल में वापसी किसी फिल्मी कहानी जैसी है. उन्होंने आखिरी बार साल 2014 में आईपीएल खेला था. 9 साल बाद इस सीजन में भी वह नीलामी में अनसोल्ड रहे थे लेकिन फिर रीस टॉपली के चोटिल होने की वजह से उनकी किस्मत खुल गई. आरसीबी ने उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया और अब प्लेइंग 11 में भी मौका मिला है. 

रीस टॉपली की जगह पर मिला वेन पार्नेल को मौका
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपली (Reece Topley) चोटिल होकर आईपीएल के मौजूदा सीजन से बाहर हो गए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉपली के रिप्लसमेंट के तौर पर वेन पार्नेल (Wayne Parnell) को टीम में शामिल किया था. 33 साल के पार्नेल ने आईपीएल-2023 के ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा था. हालांकि उस वक्त किसी फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा नहीं किया. पार्नेल तेज गेंदबाजी करने के साथ ही निचले क्रम में तेजी से रन भी बना सकते हैं और मौके के मुताबिक चौके-छक्के लगाने में भी माहिर हैं.

यह भी पढ़ें: RCB Vs LSG: चिन्नास्वामी में गरजा विराट का बल्ला, ट्विटर पर कहने लगे फैंस, 'किंग कोहली आज मूड में हैं'  

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

लखनऊ: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई.

इम्पैक्ट: आयुष बडोनी, स्वप्निल सिंह, कृष्णप्पा गौतम, प्रेरक मांकड़, डेनियल सैम्स.

बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, डेविड विली, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज. 

यह भी पढ़ें: Shikhar Dhawan ने 99 रन की पारी के बाद इस कमेंटेटर को दिया ताना, 'आपको जरूर मजा आ रहा होगा'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.