डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की जा चुकी है और अब कौन सी टीम किस खिलाड़ी पर दांव लगाएगी इसे लेकर अटकलें चल रही हैं. इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रमुख खिलाड़ी सैम बिलिंग्स ने ऐलान किया है कि वह आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि वह लंबे फॉर्मेट के क्रिकेट पर ध्यान देना चाहते हैं और इसलिए लीग क्रिकेट से दूर रहेंगे.
ट्वीट कर बिलिंग्स ने बताया IPL में नहीं खेलेंगे
सभी टीमों को 15 नवंबर तक अपने 15 खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है. इससे ठीक एक दिन पहले विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने आईपीएल नहीं खेलने की घोषणा की है. उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह मुश्किल फैसला था लेकिन मैंने यह तय किया है कि मैं आईपीएल के अगले सीजन में हिस्सा नहीं लूंगा. इंग्लिश समर की शुरुआत में लंबे फॉर्मेट पर फोकस करना चाहता हूं.”
बता दें कि बिलिंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2022 के मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपए कीमत देकर खरीदा था. इस बार भी उम्मीद की जा रही थी कि इस खिलाड़ी को केकेआर की जर्सी में ही फैंस देखेंगे.
यह भी पढ़ें: पत्नी के बाद अब रवींद्र जडेजा भी बीजेपी के लिए ठोकेंगे ताल, खुद बता दिया कब लड़ेंगे चुनाव
आईपीएल में अभी मिनी ऑक्शन का दौर चल रहा
आईपीएल 2022 में बिलिंग्स का प्रदर्शन औसत ही था और वह 8 मैच में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके थे. उन्होंने 24.14 की औसत और 122.46 के स्ट्राइक रेट से 169 रन बनाए थे. इसमें 36 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा था.फिलहाल मिनी ऑक्शन का दौर चल रहा है और केकेआर ने न्यूजीलैंड के पेसर लॉकी फर्ग्युसन को अपनी फ्रेंचाइजी से जोड़ा है. पिछले सीजन में वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे.
यह भी पढ़ें: शमी की 'कर्मा' वाली बात से पाकिस्तानी को लगी मिर्ची, अख्तर के बाद अब अफरीदी सिखा रहे तहजीब
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.