IPL 2023: धोनी के रिटायरमेंट पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, बताया कब तक आईपीएल खेल सकते हैं माही

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 29, 2023, 02:24 PM IST

ipl-2023 rohit sharma reacts on ms-dhoni-retirement-after-ipl-2023-indian premier league

क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि धोनी इस सीजन आखिरी बार IPL खेलते हुए नजर आ सकते हैं लेकिन रोहित शर्मा के बयान ने फैंस के चेहरों पर मुस्कान ला दी है.

डीएनए हिंदी: 31 मार्च 2023 को क्या धोनी अपने आखिरी सीजन का पहला मैच खेलेंगे. क्या आईपीएल 2023 के बाद संन्यास ले लेंगे? क्रिकेट की गलियों में ऐसे कई सवाल हैं जिसपर से इस सीजन के अंत तक पर्दा हट जाएगा. धोनी ने भी पीछले सीजन ये संकेत दिया था कि वह आईपीएल 2023 में आखिरी बार खेलते हुए नजर आ सकते हैं. हालांकि वह अभी भी इतने फिट हैं कि 2-3 सीजन आराम से खेल सकते हैं. आईपीएल 2023 से पहले जब यही सवाल मुबंई इंडियंस के कप्तान से पूछा गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर धोनी के फैंस झूम उठेंगे. आपको बता दें कि धोनी की टीम इस सीजन 31 मार्च को अपना पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से खेलेगी. 

ये भी पढ़ें: IPL 2023 के शुरू होने से पहले ही इस युवा खिलाड़ी ने भरी हुंकार, बनेगा धोनी जैसा फिनिशर?  

लीग के शुरू होने से पहले एमएस धोनी के संन्यास की खबरें भी काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. हालांकि धोनी इन सब से दूर चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप के साथ अभ्यास में व्यस्त हैं. कई क्रिकेट पंडित ये दावा कर चुके हैं कि धोनी इस साल आखिरी बार खेलते नजर आएंगे तो कई विशेषज्ञों का मानना है कि वह इस साल के बाद कोई प्रतियोगिता में नहीं खेलेंगे. हालांकि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि धोनी इतने फिट हैं कि वह 2-3 सीजन और खेल सकते हैं. रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं पिछले 2-3 सालों से सुन रहा हूं कि एमएस धोनी का आखिरी सीजन होगा. मुझे लगता है कि वह कुछ और सीजन खेलने के लिए फिट हैं."

.

4 बार चेन्नई सुपर किंग्स को बना चुके हैं चैंपियन

धोनी ने साल 2008 में सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और सचिन तेदुलकर के रहते अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया था, जहां उन्हें राजस्थान रॉयल्स से हार का सामना करना पड़ा. इसके अगले ही सीजन में धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बना दिया. अब तक धोनी 5 बार चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल  में पहुंचा चुके हैं. उन्होंने 4 बार टीम को खिताब भी दिलाई है. वह आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. उनसे अधिक सिर्फ रोहित शर्मा सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाले कप्तान हैं. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियंस लीग का भी खिताब दिलाया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.