RR vs DC: बटलर और बोल्ट ने गुवाहाटी में मचाया गदर, दिल्ली कैपिटल्स को धूल चटाकर बनी नंबर वन टीम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 08, 2023, 07:38 PM IST

ipl 2023 rr vs dc match highlights trent boult and jos buttler help rajasthan royals to beat delhi capitals

IPl 2023 RR vs DC Highlights: राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 199 रन बनाए. जयसवाल और बटलर ने अर्धशतक जड़ा.

डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से हुआ. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज कर ली. गुवाहाटी में शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 199 रन बनाए. यशस्वी जयसवाल ने 60 रन की धमाकेदार पारी खेली तो जोस बटलर ने 79 रन बनाए. 200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम सिर्फ 142 रन ही बना सकी. ये राजस्थान रॉयल्स की दूसरी जीत है. इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर भी पहुंच गई है. 

ये भी पढ़ें: खुद सचिन तेंदुलकर हैं इस बल्लेबाज के फैन, पहली बॉल पर चौका मारना है इनका स्टाइल  

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. राजस्थान रॉयल्स की ओर से यशस्वी जयसवाल और जोस बटलर ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दी और 4 ओवर में ही टीम का स्कोर 50 तक पहुंचा दिया. 9वें ओवर में जयसवाल 60 रन बनाकर आउट हुए लेकिन तब तक वह टीम को 100 के करीब पहुंचा चुके थे. इसके बाद बटलर ने एक छोर संभाल कर रखा लेकिन दूसरे छोर से जल्दी जल्दी तीन विकेट गिर गए. हेटमायर ने 21 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 39 रन ठोक दिए. बटलर 19वें ओवर में 79 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन तब तक उन्होंने टीम को अच्छी स्थिति तक पहुंचा दी थी. 

वार्नर के अलावा नहीं चला कोई दिल्ली का बल्लेबाज

200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही और पारी की तीसरी ही गेंद पर पृथ्वी शॉ बिना खाता खोले आउट हो गए. मनीष पांडे और राइलू रूसो भी कुछ खास नहीं कर सके और देखते ही देखते दिल्ली ने 6 ओवर के भीतर 3 विकेट गंवा दिए. दूसरे छोर पर कप्तान वार्नर जमे हुए थे और रनगति को भी मेनटेन कर रहे थे. ललित यादव ने वार्नर के साथ कुछ देर मैच जीतने की उम्मीदों को बनाए रखा लेकिन ट्रेंट बोल्ट की तूफान के सामने वो भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद वार्नर को दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला और आखिरी के 6 बल्लेबाज मिल कर सिर्फ 15 रन बना सके और पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 142 रन बना सकी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ipl 2023 RR vs DC jos buttler trent boult Delhi Capitals Rajasthan Royals