IPL 2023: यशस्वी जयसवाल और बटलर ने गुवाहाटी में मचाया तूफान, 24 गेंदों में 10 चौके, ठोक दिए 50 रन

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 08, 2023, 04:21 PM IST

ipl 2023 rr vs dc yashasvi jaiswal jos buttler give stormy start rajasthan royals vs delhi capitals 

Indian Premier League: यशस्वी जयसवाल ने पारी के पहले ही ओवर में खलील अहमद को 5 चौके लगाकर रॉयल्स को धमाकेदार शुरूआत दी.

डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 का 11वां मुकाबला गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की ओर से यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswan) और जोस बटलर (Jos Buttler) ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने टीम को चौथे ओवर में ही 50 के स्कोर तक पहुंचा दिया है. गुवाहाटी में अब तक का सिर्फ दूसरा आईपीएल मुकाबला खेला जा रहा है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स ने जीत अंदाज में पारी की शुरुआत की है उसे देख दर्शकों को खूब मजा आ रहा होगा. 

ये भी पढ़ें: वानखेड़े में चेन्नई सुपर किंग्स को मिलेगी लगातार पांचवीं शिकस्त? जानें पिच के आंकड़े और मिजाज

यशस्वी जयसवाल ने पारी के पहले ही ओवर में खलील अहमद को 5 चौके लगाकर टीम को धमाकेदार शुरुआत दी.  इसके अगले ओवर में जोस बटलर ने तीन चौके लगाकर टीम के स्कोर को दो ओवर में ही 32 तक पहुंचा दिया. दोनों की तूफानी पारी जारी रही और टीम ने 4 ओवर में ही 50 के आंकड़े को छू लिया. 

दिल्ली कैपिटल्स के उपकप्तान और ऑलरआउंडर अक्षर पटेल भी इस रनगति को नहीं रोक सके और अपने पहले ही ओवर में 3 चौके खाने के बाद 13 रन लुटा दिए. नोर्किया ने अपने दूसरे और पारी के छठे ओवर में रनगति को थोड़ा कम किया. उन्होंने सिर्फ 5 रन दिए फिर भी 6 ओवर में टीम का स्कोर 68 पहुंच गया. 7वें ओवर में अक्षर पटेल का लगातार 4 चौके लगातार जयसवाल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.  

इसके बाद भी बटलर और जयसवाल की तूफानी पारी जारी रही. खबर लिखे जाने तक राजस्थान रॉयल्स ने 8 ओवर में 96 रन बना लिए हैं. 8वें ओवर में कुलदीप यादव ने 17 रन खर्च किए. फिलहाल जयसवाल 30 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रन बनाकर खेल रहे हैं तो बटलर 20 गेंदों में 35 रन बनाकर नाबाद हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.