RR Vs GT Live Streaming: जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने, घर बैठे फ्री में यहां लें जंग का मजा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 05, 2023, 07:58 AM IST

Rajasthan Royals Vs Gujrat Titans Live Streaming

IPL 2023: आईपीएल 2023 में आज गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा.

डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 (IPL 2023) अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है और मैच के बाद प्लेऑफ की तस्वीर साफ होती दिख रही है. गुजरात टाइटंस फिलहाल प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर है और शुक्रवार को उसके सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती है. दोनों टीमें काफी जोरदार दिख रही हैं. घर बैठे मैच का लुत्फ लेना चाहते हैं तो यहां सारी डिटेल मौजूद है.

Rajasthan Royals Vs Gujrat Titans के बीच मैच कब खेला जाएगा?
IPL 2023 का 48वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच होगा. मैच शुक्रवार, 5 मई को खेला जाएगा.

यह भी पढे़ं: जीत के बावजूद कोलकाता 8वें स्थान पर बरकरार, टॉप पर है गुजरात टाइटंस

राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात राइटंस के बीच मुकाबला कहां पर खेला जाएगा?
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 

Rajasthan Royals VsGujrat Titans के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा?
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाने वाला मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. टॉस मैच से आधा घंटे पहले यानी 7 बजे होगा. 

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर के सामने फैंस चिल्लाने लगे कोहली कोहली, गुस्साए गंभीर ने तरेरी आंख, देखें वीडियो

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण टीवी पर कैसे देख सकते हैं?
IPL 2023 के सभी मुकाबलों के टीवी पर लाइव प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. राजस्थान बनाम गुजरात मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर किया जाएगा. हिंदी, अंग्रेजी, बांग्ला, गुजराती समेत कई भारतीय भाषाओं में इस मैचा का लाइव टेलीकास्ट होगा. 

Rajasthan Royals Vs Gujrat Titans Live Streaming फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं?
जिन यूजर्स पास जियो सिनेमा एप का सब्सक्रिप्शन है वो ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर फ्री में मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें
गुजरात टाइटंस की टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), श्रीकर भरत, अल्जारी जोसेफ, जोश लिटिल, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकांडे, नूर अहमद, उर्विल पटेल, राशिद खान, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर साई किशोर, साई सुदर्शन, प्रदीप सांगवान, दासुन शनाका विजय शंकर, मोहित शर्मा, शुभमन गिल, ओडियन स्मिथ, राहुल तेवतिया, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, यश दयाल. 

राजस्थान रॉयल्स की टीम: संजू सैमसन (कप्तान), अब्दुल बासित, मुरुगन अश्विन, रविचंद्रन अश्विन, केएम आसिफ, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, केसी करियप्पा, युजवेंद्र चहल, डोनोवेन फरेरा, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, ओेबेड मैक्कॉय, देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, कुणाल सिंह राठौर, जो रूट, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप यादव, एडम जांपा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

IPL ipl 2023 Rajasthan Royals gujrat titans SANJU SAMSON Hardik Pandya