RR Vs PBKS: 198 का लक्ष्य और ओपनिंग करने उतरे R Ashwin तो फैंस बोले, 'बस यही देखना बाकी रह गया था'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 05, 2023, 11:52 PM IST

R Ashwin Opening RR Vs PBKS

Ashwin Opening For RR: राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स ने जीत के लिए 199 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन सबको हैरान करते हुए ओपनिंग के लिए आर अश्विन पहुंचे. इसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार हो गई है. 

डीएनए हिंदी: राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स (RR Vs PBKS) के बीच मुकाबले में कप्तान संजू सैमसन ने अपने फैसले से सबको हैरान कर दिया. 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की ओर से अश्निन ओपनिंग करने उतरे. यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ क्योंकि वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए. बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए ओपनिंग जोड़ी को बदलने का यह फैसला बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया है. कमेंट्री पैनल में भी एक्सपर्ट ने इस फैसले पर हैरानगी जताई है. 

सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक 
संजू सैमसन की इस फैसले के पीछे जो भी सोच हो लेकिन यह पूरी तरह से गलत साबित हुआ और टीम को शुरुआत में ही दो झटके लग गए. अश्विन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.

यह भी पढ़ें: RR Vs PBKS: Ashwin ने फिर दिखाया पुराना रूप, वीडियो में देखें शिखर धवन को कैसे दी धमकी 

कुछ फैंस को राजस्थान रॉयल्स का यह फैसला पसंद नहीं आया है और इसकी आलोचना कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: RR Vs PBKS: 28 गेंदों में जड़ी ताबड़तोड़ फिफ्टी, प्रभासिमरन सिंह की दिलेर पारी ने सबका दिल जीता

अश्विन ने कई बार अच्छी पारियां खेली हैं लेकिन स्पिन ऑलराउंडर से ओपनिंग का यह फैसला फैंस को हजन नहीं हो सका.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.