RR Vs SRH: भुवी बनाम जोस बटलर तो चहल और मयंक अग्रवाल के बीच भी रहती है जोरदार टक्कर, जानें ऐसे 5 फैक्ट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 07, 2023, 02:47 PM IST

RR Vs SRH Match Facts

Rajasthan Royals Vs Sunrisers Match Facts: राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रविवार को रोमांचक जंग होने वाली है. इस मैच में कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सबकी नजर रहेगी. 

डीएनए हिंदी: राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (RR Vs SRH) के बीच आईपीएल 2223 का 52वां मुकाबला खेला जाना है. दोनों ही टीमों के लिए यह जीत जरूरी है क्योंकि तभी प्लेऑफ का रास्ता आसान हो सकेगा. राजस्थान रॉयल्स की लय बिगड़ चुकी है जबकि सनराइजर्स अब प्वाइंट्स टेबल पर सबसे नीचे है. एक भी हार दोनों टीमों के लिए आगे के रास्ते मुश्किल बना सकती है. राजस्थान के लिए जहां प्लेऑफ की राह मुश्किल हो जाएगी. दूसरी ओर सनराइजर्स के लिए उम्मीद लगभग खत्म हो जाएगी. दोनों टीमों के बीच अब तक जब भी सामना हुआ है कुछ रोमांचक और दिलचस्प जंग देखने को मिली है. आइए नजर डालते हैं ऐसे ही 5 दिलचस्प फैक्ट्स पर.

राजस्थान रॉयल्स का रिकॉर्ड पावर प्ले में है दमदार 
1) IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले के दौरान 9.43 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बनाए हैं. इसकी तुलना में SRH की टीम का रन रेट इस काफी नीचे है. हैदराबाद ने 7.59 की रन रेट से रन बनाए हैं जो कि इस इस सीजन में सबसे कम है.

यह भी पढ़ें: Siraj Phil Salt Fight: पहले मैदान पर सिराज ने की जमकर लड़ाई फिर फिल सॉल्ट को गले लगा जीता दिल   

भुवनेश्वर कुमार बनाम जोस बटलर की जंग
2) भुवनेश्वर कुमार और जोस बटलर जब भी आमने-सामने होते हैं तो एक रोमांचक जंग देखने को मिलती है. IPL में दोनों का सामना 6 मैचों में हुआ है लेकिन भुवनेश्वर कुमार अब तक उन्हें आउट नहीं कर सके हैं.

सनराइजर्स के खिलाफ बोलता है संजू सैमसन का बल्ला
3) संजू सैमसन IPL के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

यह भी पढ़ें: राजस्थान और सनराइजर्स दोनों के लिए सम्मान बचाने की चुनौती, जानें फोन पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच  

हैदराबाद के बल्लेबाज IPL 2023 में रहे हैं फेल 
4) IPL 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. इस सीजन में इस टीम के एक भी बल्लेबाज ने 200 रन का आंकड़ा अब तक पार नहीं किया है. इसके उलट राजस्थान रॉयल्स के 5 बल्लेबाज इस सीजन में 200+ रन जड़ चुके हैं.

मयंक अग्रवाल को युजवेंद्र चहल ने 6 बार किया आउट
5) मयंक अग्रवाल और युजवेंद्र चहल का आमना-सामना भी हमेशा रोमांचक रहता है. मयंक ने चहल की 49 गेंदों पर 72 रन जड़े हैं. इधर चहल ने मयंक अग्रवाल को 6 बार आउट किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

IPL ipl 2023 Sunrisers Hyderabad Rajasthan Royals latest cricket news SANJU SAMSON