डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 के पहले मैच में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज जहां एक छोर से लगातार विकेट ले रहे थे तो दूसरे छोर से ऋतुराज गायकवाड़ टिके हुए थे. उनकी शानदार पारी की बदौलत ही चेन्नई (CSK Vs GT) का स्कोर 178 रनों तक पहुंच सका. सोशल मीडिया पर फैंस गायकवाड़ की पारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने सीएसके ओपनर की आलोचना की थी लेकिन पहले ही गेम में उन्होंने दिखा दिया है कि आखिर उन पर धोनी को इतना भरोसा क्यों है.
सोशल मीडिया पर छाई गायकवाड़ की इनिंग
ऋतुराज गायकवाड़ ने 92 रनों की पारी में 4 चौके और 9 छक्के लगाए और फैंस का भरपूर मनोरंजन किया. उन्होंने 184 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: कैप्टंस के साथ फोटो सेशन में MI कप्तान रोहित शर्मा को नहीं देख फैंस परेशान
कुछ फैंस उनके आउट देने पर भी सवाल उठा रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसे आउट देना सही नहीं था.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: जब भाई-बहन की दुश्मनी की गवाह बनी थी दुनिया, आउट होने पर बहन ने झूमकर किया था डांस
कुछ फैंस यह भी कह रहे हैं कि बीसीसीआई को उन्होंने अपने प्रदर्शन से अच्छा जवाब दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.