IPL 2023: चेन्नई के खिलाफ मिली RR को शानदार जीत लेकिन Sanju Samson से हो गई बड़ी गलती, देना होगा लाखों का जुर्माना

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 13, 2023, 03:08 PM IST

ipl 2023 sanju-samson-fined-12-lakh-for-slow-over-rate-during-csk-vs-rr- indian premier league

CSK vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया था लेकिन कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख का जुर्माना लगा दिया गया.

डीएनए हिंदी: बुधवार को सांसे रोक देने वाले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) पर रोमांचक जीत हासिल की. हालांकि इस जीत की खुशी ज्यादा देर तक नहीं रही. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया गया है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए ये जुर्माना लगाया गया. आईपीएल में धीमी ओवर गति फिर से बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है क्योंकि अधिकतर मैच चार घंटे से अधिक समय तक खिंच रहे हैं. आईपीएल ने बयान में कहा, "यह टीम का आईपीएल आचार संहिता के तहत धीमी ओवर गति से जुड़ा पहला अपराध है, इसलिए कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है."

ये भी पढ़ें: कार एक्सिडेंट ने लगभग खत्म कर दिया था करियर, डॉक्टर्स ने भी मान ली थी हार, अब गेंदबाजों की उधेड़ रहा बखिया

राजस्थान ने आखिरी गेंद तक खिंचे इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को तीन रन से हराया था. राजस्थान की यह चार मैचों में तीसरी जीत है जबकि चेन्नई को इस सीजन में अपनी दूसरी हार का सामना करना पड़ा. आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 175 रन बनाए थे. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 18 ओवर में 136 रन बनाए थे. आखिरी 12 गेंद में चेन्नई को जीत के लिए 40 रन की जरूरत थी. 19वें ओर में 19 रन बने. जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने काफी समय लिया और आखिरी ओवर भी काफी देर में पूरा किया. ऐसे में समय के भीतर राजस्थान की टीम अपने 20 ओवर नहीं डाल पाई. 

क्या होता है स्लो ओवर रेट

आपको बता दें कि टी20 क्रिकेट में एक टीम को 20 ओवर फेंकने के लिए 85 मिनट का समय मिलता है. अगर इस समय के भीतर 20 ओवर नहीं फेंके जाते तो कप्तान पर जुर्माना लगाया जाता है. आईसीसी के नियम के अनुसार अगर 20वां ओवर 85वें मिनट तक शुरू नहीं किया तो फील्डिंग करने वाली टीम पर जुर्माना लगता है. ऐसे 20वें ओवर में 30 गज के घेरे के बाहर 5 फील्डर की जगह सिर्फ 4 फील्डर ही रहते हैं. अगर ओवर फेंकने में ज्याद देरी हुई है तो मैच फीस काटा जाता है और एक मैच का बैन भी लगाया जा सकता  है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.