Shubham Gill ने फेरी Virat Kohli के शतक पर पानी, IPL 2023 से बाहर RCB, GT की जीत से Playoffs में पहुंची MI

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 22, 2023, 12:33 AM IST

ipl 2023 shubman gill century helps gujarat titans to beat rcb mumbai indians qualify for playoffs

Indian Premier League 2023 के प्लेऑफ्स की चारों टीमें फाइनल हो चुकी हैं. मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जाइंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस ने अंतिम चार में जगह बनाई है.

डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के प्लेऑफ्स (IPL 2023 Playoffs) की चारों टीमें फाइनल हो चुकी हैं. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants), चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अंतिम चार में जगह बनाई है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल (Shubman Gill) के शानदार शतक की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने 20 ओवर में विराट कोहली (Virat Kohli) के शतक की बदौलत 197 रन बनाए. 198 रन के लक्ष्य को गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल से शतकीय पारी की बदौलत 5 गेंद पहले ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टाइटंस की इस जीत ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्लेऑफ्स में पहुंचने की रास्ते को बंद कर दिया है. अब मुंबई इंडियंस प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली चौथी टीम है. 

ये भी पढ़ें: कोहली ने रचा इतिहास, आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बने बल्लेबाज

इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को धमाकेदार शुरुआत दी और 5 ओवर में ही टीम को स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया. 8वें ओवर में कप्तान डुप्लेसी नूर अहमद की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे. विराट कोहली ने एक छोर संभाल कर रखा और अपना शतक पूरा किया. कोहली के शतक की बदौलत बैंगलोर की टीम 20 ओवर में 197 रन तक पहुंचने में कामयाब रही. 

गिल ने कोहली के शतक पर फेरा पानी

198 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को ऋद्धिमान साहा के रूप में बड़ा झटका लगा. वह सिर्फ 12 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार हुए. उसके बाद विजय शंकर और शुभमन गिल ने कमाल की साझेदारी की और 100 से अधिक रन जोड़ डाले. विजय 35 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुए. दोनों की साझेदारी ने मैच को लगभल आरसीबी के हाथों से छीन लिया था. बचा हुआ काम गिल ने किया और 52 गेंदों में अपना शतक पूरा करते ही टीम को जीत भी दिया दी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ipl 2023 Mumbai Indians Royal Challengers Bangalore RCB vs GT