SRH Vs DC: करीबी मुकाबले में सनराइजर्स को दिल्ली कैपिटल्स ने हराया, मुकेश कुमार के आखिरी ओवर में नहीं बने 13 रन

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 24, 2023, 11:25 PM IST

SRH Vs DC Scorecard And Highlights  

Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals Highlights: हैदराबाद में सनराइजर्स को करीबी मुकाबले में हराकर दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. इस मैच में भुवनेश्वर कुमार शानदार गेंदबाजी कर छा गए. 

डीएनए हिंदी: सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (SRH Vs DC) के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में दिल्ली को जीत मिली है. 5 हार के बाद पिछले मैच में डेविड वॉर्नर की टीम ने जीत दर्ज की थी और इस मुकाबले के साथ यह सिलसिला जारी रखा है. अब टूर्नामेंट लगभग आधा खत्म हो चुका है और यहां से एक भी हार किसी भी टीम के लिए भारी पड़ सकती है. दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी की कमजोरी एक बार फिर खुलकर सामने आ गई और टीम की पूरी पारी बुरी तरह से बिखर गई. आखिरी ओवर में मुकेश कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी कर हैदराबाद के जबड़े से जीत छीन ली. 

भुवनेश्वर कुमार की किफायती गेंदबाजी ने निकाला दिल्ली का दम 
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो कि टीम के पक्ष में नहीं गया. ओपनर फिलिप सॉल्ट बिना खाता खोले आउट हो गए और इसके बाद टीम की रन रेट कभी भी तेजी से आगे नहीं बढ़ सकी. अक्षर पटेल और मनीष पांडे के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई लेकिन दोनों के आउट होने के बाद रही-सही कसर भी निकल गई. मैच में भुवनेश्वर कुमार ने बेहद किफायती गेंदबाजी की जिसकी वजह से दिल्ली की टीम काफी दबाव में आ गई. भुवी ने 4 ओवर में 2 विकेट भी लिए और सिर्फ 11 रन दिए. उनकी इकोनॉमी 2.80 की रही जिसे काफी शानदार कह सकते हैं. दिल्ली की पूरी टीम जैसे-तैसे सिर्फ 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी.

यह भी पढ़ें: SRH Vs DC: हैदराबाद पहुंचकर संस्कारी बने डेविड वॉर्नर, वीडियो में देखें कैसे दौड़कर छुए इस भारतीय के पैर

आखिरी ओवर में नहीं बने 13 रन 
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जीत तय लग रही थी और मयंक अग्रवाल ने 49 रनों की पारी खेलकर जीत की स्क्रिप्ट लिख दी थी लेकिन मध्यक्रम की कमजोरी खुलकर सामने आ गई. आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए सिर्फ 13 रन चाहिए थे लेकिन मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी की. शुरुआत की 3 गेंदों में 3 ही रन बने और क्रीज पर लंबे छक्के लगाने में माहिर मैक्रो जैनसन थे. हालांकि अगली 3 गेंदों में भी सिर्फ 2 रन ही बन सके और दिल्ली ने 7 रनों से मैच जीत लिया.

यह भी पढ़ें: 50वां बर्थडे मनाने के लिए सचिन तेंदुलकर की खास तैयारी, अर्जुन को साथ नहीं देख फैंस हैरान

दिल्ली के लिए अक्षर पटेल और एनरिक नॉर्त्जे ने 2-2 विकेट लिए दूकि कुलदीप और ईशांत को एक-एक सफलता मिली. मुकेश कुमार को इस मैच में कोई विकेट भले ही नहीं मिला लेकिन उन्होंने 20वें ओवर में 13 रनों के लक्ष्य का बचाव कर अपनी टीम के लिए जीत पक्की कर दी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.