डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के 47वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा, जहां मेजबान टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से होगा. राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस सीजन मेजबान टीम ने 4 मैच खेले हैं और सिर्फ एक में उन्हें जीत मिली है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने तो यहां सिर्फ 144 रन को डिफेंड कर लिया था. ऐसे में सनराइजर्स इस मुकाबले से पहले पिच को अच्छे से पढ़ना चाहेगी. इस मैदान पर मुंबई और राजस्थान रॉयल्स की टीमें बड़े स्कोर खड़ा कर चुकी हैं लेकिन सनराइजर्स का इस सीजन यहां सबसे बड़ा स्कोर 178 रन का रहा है. चलिए जानते हैं कैसी है पिच और क्या कहते हैं यहां के आंकड़े.
ये भी पढ़ें: SRH और KKR के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, हारने वाली टीम के लिए प्लेऑफ्स की राह हो जाएगी मुश्किल
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम उतरेगी. इस मैदान के आंकड़ों की बात की जाए तो 160 से ज्यादा का स्कोर यहां चेज करना मुश्किल हो जाता है. 170 का स्कोर इस पिच पर हो सुरक्षित सकता है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने यहां ज्यादा मैच जीते हैं. पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन है तो दूसरी पारी में 150 रन तक ही बन पाते हैं
शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए पिच मददगार मानी जाती है, बाद में बल्लेबाज आसानी से रन बना सकते हैं. ऐसे में तेज गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजों को शुरुआत में संभलकर खेलना होगा. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है.
IPL 2023 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम
मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, अकील होसेन, उमरान मलिक, मार्को जानसन, टी नटराजन, विवरेंट शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, मयंक डागर, समर्थ व्यास, अनमोलप्रीत सिंह, आदिल राशिद, कार्तिक त्यागी, उपेंद्र यादव, संवीर सिंह, फजलहक फारूकी और नितीश रेड्डी.
IPL 2023 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम
एन जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, डेविड विसे, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा, मनदीप सिंह, जेसन रॉय, अनुकूल रॉय, टिम साउदी, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, कुलवंत खेजरोलिया, वैभव अरोड़ा और आर्या देसाई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.