SRH Vs MI: सनराइजर्स को घर में मिली शर्मनाक हार, आखिरी ओवर में अर्जुन तेंदुलकर ने पक्की की मुंबई की जीत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 18, 2023, 11:45 PM IST

SRH Vs MI Scorecard And Highlights

SRH Vs MI Scorecard And Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद को अपने होमग्राउंड पर ही मुंबई इंडियंस के हाथों शर्मनाक हार मिली है. रोहित शर्मा की टीम ने मुकाबला जीतने के साथ ही अब प्वाइंट्स टेबल में भी अपनी स्थिति बेहतर कर ली है.

डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 का 25वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH Vs MI) के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में बाजी मेहमान टीम ने मारी और अपने घर में हैदराबाद... को हार झेलनी पड़ी. इस जीत के साथ ही मुंबई ने अब 5 में से अपने 3 मैच जीत लिए हैं और प्वाइंट्स टेबल पर भी स्थिति बेहतर कर ली है. मुंबई की जीत में पहले कैमरून ग्रीन और तिलक वर्मा की बल्लेबाजी का बड़ा योगदान रहा और फिर गेंदबाजों ने भी अपने हिस्से का काम अच्छी तरह से निभाया. 

हैदराबाद को मिला था जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य 
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. मुंबई ने पहले धीमी शुरुआत जरूर की थी लेकिन फिर कैमरुन ग्रीन और तिलक वर्मा ने गीयर बदला और ऐसा लग रहा था कि स्कोर 200 के पार आराम से पहुंच जाएगा. हालांकि तिलक वर्मा के आउट होने की वजह से रनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा और मुंबई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 192 रन ही बना सकी. हालांकि सनराइजर्स की टीम की शुरुआत काफी खराब रही और टीम के दोनों स्टार बैटर्स हैरी ब्रुक और कप्तान एडन मार्करम बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे. 

यह भी पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर की बॉलिंग स्पीड देख ट्विटर यूजर्स का सिर चकाराया, सोशल मीडिया पर होने लगी मीम्स की बौछार

आखिरी ओवर में चाहिए थे 20 रन
सनराइजर्स हैदराबाद के विकेट लगातार गिरते रहे और आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे. क्रीज पर भुवनेश्वर कुमार और अब्दुल समद थे और गेंदबाजी के लिए 20वां ओवर करने अर्जुन तेंदुलकर आए. इस मैच में अर्जुन कोई विकेट नहीं ले सके लेकिन उन्होंने गेंदबाजी के स्तर पर प्रभावित जरूर किया. शुरुआती दो गेंदों में उन्होंने एक भी रन नहीं लेने दिया. तीसरी गेंद पर एक रन लिया और चौथी गेंद पर अब्दुल समद रन आउट हो गए. ओवर की पांचवीं गेंद पर अर्जुन ने भुवनेश्वर कुमार का विकेट लिया और यह उनके आईपीएल करियर का पहला विकेट भी है.

यह भी पढ़ें: Tilak Varma ने अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की लगाई लंका, धड़ाधड़ ठोके 4 छक्के

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.