IPL 2023: 'छोड़ो क्रिकेट, बाप की तरह ऑटोरिक्शा चलाओ' सिराज ने बताई वो बात जिससे पहुंचा था उन्हें सबसे ज्यादा दुख

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 19, 2023, 06:24 AM IST

ipl 2023 srh vs rcb mohammed siraj were trolled by his own fans after bowling against kkr

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को विदेशी फैंस ने तो कई बार ट्रोल किया है लेकिन उन्हें एक बार RCB के फैंस भी ट्रोल कर चुके हैं.

डीएनए हिंदी: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा. आज ये टीम या तो प्लेऑफ्स (IPL 2023 Playoffs) की रेस में बनी रहेगी या दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के साथ दौड़ से बाहर हो जाएगी. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier Legaue) 2023 का 65वां मुकाबला आज हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने सामने होंगी. आरसीबी के 12 मुकाबलों में 12 अंक हैं और उन्हें कम से कम 4 अंक और चाहिए. इसके लिए उन्हें बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे. राजस्थान रॉयल्स को उनके घर में घुसकर हराने वाले बैंगलोर के खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं. टीम के प्रमुख तेज गेंदबाद मोहम्मद सिराज से इस मैच में काफी उम्मीदें हैं. 

ये भी पढ़ें: Rishabh Pant ने फैंस को दिया बड़ा काम, गार्डन में छिपे इस जीव को ढूंढने का दिया चैलेंज  

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के रिढ़ की हड्डी बन चुके मोहम्मद सिराज की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही है. उन्हें आरसीबी के फैंस से ही गालिया खानी पड़ी है. मैच के बाद उन्हें खुद के फैंस ने ट्रोल किया है. लेकिन इस गेंदबाज ने हमेशा अपनी क्रिकेट पर फोकस किया है और आज सिर्फ आरसीबी का ही नहीं बल्कि भारतीय टीम का भी प्रमुख गेंदबाज बन गया है. अपनी पूरानी यादों के बारे में बात करते हुए सिराज ने बताया कि 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में दो बीमर डालने के बाद उन्हें खुद के फैंस ने ट्रोल किया था. कुछ लोगों ने तो यहा तक बोल दिया था कि क्रिकेट छोड़ कर जा अपने बाप की तरह ऑटो चला. लेकिन सिराज ने अपनी गेंदबाजी पर मेहनत की और आज एक चैंपियन गेंदबाजबन चुके हैं. 

सिराज को टीम इंडिया में टेस्ट टीम में सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलने का मिला, जहां सभी प्रमुख गेंदबाज चोटिल हो गए थे. वहां सिराज ने गेंद के साथ बल्ले से कोहराम मचाया और भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई. अपने पहले ही मैच में सिराज ने 5 विकेट हॉल पूरा किया. उसी दौरे पर आखिरी टेस्ट की आखिरी पारी में सिराज ने 5 विकेट चटकाकर भारतीय टीम को शानदार जीत दिलाई थी. सिराज भारत के लिए 18 टेस्ट में 47 विकेट हासिल किए हैं तो 24 वनडे में 43 विकेट चटका चुके हैं. उन्होंने 7 टी20 मैच भी खेले हैं और 11 विकेट हासिल किए हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.