IPL 2023: आईपीएल इतिहास के ये 3 मुकाबले हैं सुपरहिट, एक तो रोहित बनाम धोनी के नाम से बन चुका है यादगार

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 22, 2023, 11:19 AM IST

IPL Final 2019 CSK Vs Mumbai Indians 

Top 3 IPL Historic Games: आईपीएल इतिहास में अब तक कुछ बेहद रोमांचक रहे हैं. हालांकि इनमें से 3 मैच ऐसे हैं जो फैंस भूल नहीं सकते हैं.

डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का रोमांचक आगाज अब कुछ ही दिनों में होने वाला है. फैंस अभी से अपनी फेवरेट टीम और फ्रेंचाइजी को सपोर्ट कर रहे हैं. इस लोकप्रिय लीग टूर्नामेंट की यात्रा काफी लंबी है और इसमें कई पड़ाव आए हैं. विवादों से लेकर आखिरी बॉल तक चले रोमांचक मुकाबलों ने फैंस का पूरा मनोरंजन किया है. अगर इस लीग टूर्नामेंट के कुछ यादगार मुकाबलों की बात की जाए तो ये 3 मैच सबसे ज्यादा चर्चित रहे हैं. 

Rajasthan Royals VS Kolkata Knight Riders (IPL 2014)
आईपीएल 2014 का यह मुकाबला शायद ही कोई फैन भूल सकता है. अजिंक्य रहाणे ने 72 रनों की पारी 59 गेंदों में खेली थी. उनकी इस इनिंग की बदौलत राजस्थान की टीम ने 152 रन बनाए. जवाब में कोलकाता ने शानदार टीम गेम का प्रदर्शन किया था. इस मुकाबले में शाकिब अल हसन की 29 रनों की तेज तर्रार पारी और गौतम गंभीर के 40 रनों की बदौलत केकेआर 152 रन बना पाई. मुकाबला सुपर ओवर तक खिंचा और स्टीव स्मिथ और शेन वॉटसन ने राजस्थान की वहां भी वापसी कराई.आखिरी गेंद पर स्मिथ को जीत के लिए 3 रन बनाने थे लेकिन स्मिथ 2 रन बनाकर टाई कराने में सफल रहे. इसके बाद बाउंड्री काउंट के आधार पर फैसला हुआ और राजस्थान रॉयल्स जीत गई. यह मैच रोमांच का चरम था.  कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2014 में ट्रॉफी भी जीती थी. 

Rajasthan Royals VS Mumbai Indians (IPL 2014)
राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच लीग मैच का आखिरी मुकाबला था. इस गेम के विजेता के आधार पर प्लेऑफ की तस्वीर साफ होती. राजस्थान को जीत की जरूरत थी जबकि मुंबई को बड़े अंतर से जीतना जरूरी था. संजू सैमसन और करुण नायर की बदौलत राजस्थान की टीम ने 189 रन बनाए थे. मुंबई इंडियंस को अब 14.3 ओवर में यह मैच जीतना था. लगभग असंभव दिख रहे इस मुकाबले में कोरी एंडरसन ने यादगार पारी खेली. उन्होंने 44 गेंद में 95 रन बनाए. इस मुकाबले में अंबाती रायडू ने 10 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली थी. मैच का विनिंग शॉट जेम्स फॉकनर ने लगाया था और जीत के बाद आदित्य तारे ने जर्सी उतारकर सेलिब्रेट किया था. 

Mumbai Indians Vs CSK (IPL 2019 Final)
आईपीएल की सबसे यादगार प्रतिस्पर्धा मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स की मानी जाती है. सा 2019 में रोहित शर्मा की टीम और महेंद्र सिंह धोनी की फ्रेंचाइजी फाइनल में आमने-सामने थी. यह लीग के सबसे यादगार फाइनल में से एक माना जाता है. कीरेन पोलार्ड के 25 गेंदों में 41 रनों की पारी की बदौलत मुंबई ने 148 रन बनाए थे. इस छोटे टोटल को भी रोहित शर्मा के गेंदबाजों ने रोमांचक बना दिया. आखिरी गेंद पर चेन्नई को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे और लासिथ मलिंगा ने विकेट लेकर अपनी टीम को ट्रॉफी जिता दी. इस जीत का पल इतना रोमांचक था कि मुंबई के खिलाड़ियों ने मलिंगा को कंधे पर उठा लिया था. इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम ने चौथी बार खिताब पर कब्जा किया था. इस मैच में राहुल चाहर और जसप्रीत बुमराह की कैमियो भी यादगार रही जिन्होंने 3.5 की इकोनॉमी से एक ओवर डाला था.

ipl 2023 Mumbai Indians csk Rajasthan Royals ms dhoni