डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 में आज एक धमाकेदार मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में पहले सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के हेनरिक क्लासेन का शानदार शतक देखने को मिला फिर कोहली (Virat Kohli) की विराट पारी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. आज ही के दिन उन्होंने 7 साल पहले भी शतक जड़कर टीम को जीत दिलाई थी. हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 186 रन बनाए. 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 4 गेंद पहले ही 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. विराट कोहली ने 4 साल बाद आईपीएल में शतक जमाया तो कप्तान फाफ डुप्लेसी 71 रन बनाकर आउट हुए.
ये भी पढ़ें: क्लासेन की पारी देख विराट और डुप्लेसी के भी छूटे पसीने, सिर्फ इतनी गेंदों पर ठोक डाला शतक
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने करो या मरो जैसे मुकाबले में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी ने हैदराबाद को को धीमी शुरुआत दी और दोनों माइकल ब्रेसवेल का शिकार हो गए. इसके बाद कप्तान एडेन मार्करम और हेरनिक क्लासेन ने पारी संभाली और टीम को 10 ओवर तक कोई झटका नहीं लगने दिया. 104 के स्कोर पर 13वें ओवर में मार्करम 20 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए. दूसरे छोर से क्लासेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और 49 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया. ऐसा लगा रहा था जैसे दिल्ली कैपिटल्स की तरह हैदराबाद भी बैंगलोर का काम खराब कर देगी. क्लासेन 104 रन बनाकर आउट हुए. उनके शतक की बदौलत सनराइजर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए. ब्रुक 19 गेंदों में 27 रन बनाकर नाबाद रहे.
कोहली और डुप्लेसी की पारी पड़ी हैदराबाद पर भारी
187 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी ने धमाकेदार शुरुआत दी. दोनों ने अपने शॉट्स ने फैंस का खूब मनोरंजन किया. 12वें ओवर में ग्लैन फिलिप्स की गेंद पर दो रन लेकर डुप्लेसी ने 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. उसी ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली ने चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इसके बाद भी दोनों का बल्ला जमकर बोलता रहा. 15 ओवर में दोनों ने 150 रन जोड़ लिए. 18वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर छक्का लगाकर कोहली ने अपना शतक पूरा किया. आईपीएल में 4 साल के बाद कोहली ने शतक बनाया. हालांकि अगली ही गेंद पर वह आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 4 छक्के लगाए. अगले ओवर में डुप्लेसी भी आउट हो गए लेकिन अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. बचा हुआ काम ग्लैन मैक्सवेल और माइकल ब्रेसवेल ने कर दिया और RCB को शानदार जीत दिया दी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.