IPL 2023: कोहली के तरकश से निकला ऐसा शॉट, जिसे देख पूरा स्टेडियम रह गया दंग, क्या आपने देखा?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 19, 2023, 06:27 PM IST

ipl 2023 virat kohli hits 103 meter long six faf du plessis kept his mouth open indian premier league

Indian Premier League में विराट कोहली द्वारा लगाए गए छठे शतक की चर्चा अभी तक हो रही है. उनके एक शॉट ने तो कई दिग्गजों को हैरान कर दिया.

डीएनए हिंदी: विराट कोहली (Virat Kohli) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ शतकीय पारी खेल RCB के प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा कर दिया है. इस मैच में उन्होंने 100 रन की पारी तब खेली, जब टीम को जरूरत थी. 187 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की ओपनिंग जोड़ी ने अपने फैंस को निराश नहीं किया और 172 रन जोड़ डाले. इस दौरान कोहली ने अपना आईपीएल का छठा शतक पूरा किया. उनका साथ देने वाले कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) 71 रन बनाकर आउट हुए. दोनों ने आउट होने से पहले टीम को ऐसी स्थिति तक पहुंचा दी, जहां से जीत आसान नजर आ रही थी. इस दौरान कोहली ने कई ऐसे शॉट्स खेले, जिसे देख पूरा स्टेडियम हैरान हो गया. एक शॉट को देखकर तो खुद नॉन स्ट्राइकर पर खड़े फाफ डुप्लेसी हैरान रह गए. 

ये भी पढ़ें: WTC 2023 Final से पहले कंगारुओं का माइंडगेम शुरू, पोंटिंग ने कोहली को बनाया निशाना  

8 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 79 रन बन चुके थे और दोनों ओपनर्स नाबाद थे. कोहली 37 रन बनाकर खेल रहे थे तो डुप्लेसी ने 41 रन बना लिए थे. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से 9वां ओवर फेंकने के लिए नीतीश रेड्डी आए. उनकी पहली ही हाफ वॉली डिलिवरी पर विराट कोहली ने मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़ दिया. इस शॉट्स को डुप्लेसी देखते रह गए. उनका मुंह खुला का खुला रह गया. आपको बता दें कि बल्ले से लगने के बाद गेंद सीधे दर्शकों के बीच जाकर गिरी. ये 103 मीटर का लंबा छक्का था. 

विराट कोहली ने जिस तरह सनराइजर्स के खिलाफ बल्लेबाजी की उसे देखते हुए आने वाले मैचों के लिए विराधी टीम के गेंदबाज परेशान जरूर होंगे. आईपीएल इतिहास के सबसे इकनॉमिकल गेंदबाजों में से एक भुवनेश्वर कुमार ने अपने 5 ओवर में 48 रन लुटा दिए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना आखिरी मुकाबला 21 मई को डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी. इस मैच को जीतने के बाद भी फाफ डु्प्लेसी की अगुवाई वाली टीम सीधे प्लेऑफ्स में जगह नहीं बना पाएगी. हालांकि ये लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला होगा. ऐसे में RCB कितने रनों के अंतर ये जीतना है और कैसे क्वालीफाई कर पाएगी, इसकी समीकरण तब तक साफ हो जाएगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ipl 2023 virat kohli faf du plessis Royal Challengers Bangalore Virat Kohli IPL 100