IPL 2023 से पहले Virat Kohli ने मन से दूर किए सभी डाउट, देखें शांति की तलाश में कहां घूम रहे क्रिकेटर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 30, 2023, 12:02 PM IST

ipl 2023 virat kohli looking for peace to visit hills station shares pictures on twitter indian premier league

Virat Kohli इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण में RCB के लिए बतौर बल्लेबाज खेलेंगे. वह अभी तक खिताब नहीं जीत सकेंगे.

डीएनए हिंदी: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2023 से पहले अपने सारे डाउट्स को दूर कर लेना चाहते हैं. उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की और किसी भी तरह के संदेह को दूर करने के बारे में बताया. आपको बता दें कि कोहली ने पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की कप्तानी छोड़ दी थी. उनकी जगह साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसी (Faf Du Plessis) को कप्तान बनाया गया था. टीम के प्रदर्शन में सुधार देखने को मिला और टीम प्लेऑफ्स में जगह बनाने में सफल रही. लखनऊ सुपरजायंट्स को एलिमिनेटर में हराकर टीम ने क्वालीफायर्स में जगह बनाई लेकिन राजस्थान से हारने के बाद उनका सफर समाप्त हो गया. 

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने का साउथ अफ्रीका के पास आखिरी मौका, जानें कैसी है पिच

इस बार आरसीबी की टीम एक बार फिर से बुलंद हौसले के साथ मैदान पर उतरने के लिए तैयार है. रॉयल चैलेंजर्स इन तीन टीमों में से एक है जो पूरे 15 सीजन खेलने के बाद भी खिताब नहीं जीत सकी है. विराट कोहली इस बार कप्तानी के भार से दूर होंगे और बतौर खिलाड़ी टीम को खिताब दि लाना चाहेंगे. कोहली पिछले साल एशिया कप 2022 से पहले फॉर्म से जूझ रहे थे लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ छोटे फॉर्मेट का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ वापसी के संकेत दिए और फिर ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी20 वर्ल्डकप में भी कोहराम मचाया. आईपीएल 2023 से पहले कोहली के मन में जो भी डाउट्स हैं उन्हें वह निकाल देना चाहते हैं. 

Crossing all bridges of doubt and into love ❤️ 👨👩👧 pic.twitter.com/pl2P9snN2G

उन्होंने आईपीएल 2023 के उद्घाटन मुकाबले से एक दिन पहले अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट किया और लिखा कि वह अपने मन से सभी तरह के डाउट्स को निकाल देना चाहते हैं. विराट कोहली किसी नदी के ऊपर बने ब्रीज पर खड़े हैं और उन्होंने उसी फोटो को ट्विटर पर शेयर किया है. आपको बता दें कि आरसीबी अपना पहला मुकाबला इस सीजन मुंबई इंडियंस से 2 अप्रैल को खेलेगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ipl 2023 RCB virat kohli Indian Premier League IPL 16 TATA IPL 2023