डीएनए हिंदी: विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2023 में शानदार फॉर्म हैं और एक के बाद एक रिकॉर्ड्स का ढेर भी लगा रहे हैं. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ (DC Vs RR) 46 गेंदों में उनकी 55 रनों की पारी की आलोचना भी हो रही है. कुछ फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट भी उनकी स्लो इनिंग पर सवाल उठा रहे हैं. इस मैच के बाद उन्होंने सौरव गांगुली से हाथ मिलाया तो उनके आलोचकों को ट्रोलिंग और मीम्स शेयर करने का एक और बहाना मिल गया है. देखें सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स की बरसात.
विराट कोहली की स्लो इनिंग पर दिल्ली पुलिस ने किया अरेस्ट
सोशल मीडिया पर एक मीम्स खूब शेयर हो रहा है कि दिल्ली पुलिस ने धीमी गति की वजह से विराट कोहली को अरेस्ट कर लिया है. इस पर फैंस भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं और मजे ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने किया क्लीन स्वीप तो भारत को नुकसान, जानें कहां देख सकते हैं यह मैच
सौरव गांगुली को लेकर साध रहे निशाना
इससे पहले दिल्ली और आरसीबी के मैच में बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए विराट कोहली ने सौरव गांगुली को घूरा था और मैच के बाद दोनों दिग्गजों ने एक-दूसरे से हाथ भी नहीं मिलाया. अब सोशल मीडिया पर कुछ फैंस विराट की इनिंग के बाद उनका इस वजह से भी मजाक उड़ा रहे हैं.
यह भी पढे़ं: जयपुर में हार की हैट्रिक से बच पाएगी राजस्थान रॉयल्स सा सनराइजर्स की सारी उम्मीदें होंगी खत्म, जानें कैसी है पिच
विराट कोहली की स्लो इनिंग पर मजे लेने का मौका सौरव गांगुली ने भी नहीं छोड़ा था. मैच के बाद उन्होंने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स की जीत में विराट कोहली का भी योगदान है.
विराट कोहली के कुछ फैंस उनका बचाव भी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि एक धीमी इनिंग के लिए ट्रोल करने के बजाय पुराने योगदान को याद रखना चाहिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.