MS Dhoni के चेले का हुआ 1 करोड़ रुपये का नुकसान, जानें क्या है पूरा माजरा

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Jan 03, 2024, 10:54 AM IST

MS DHONI, Sumit Kumar, IPL 2024 Auction

IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन यानी आईपीएल 2024 की नीलामी के बाद महेंद्र सिंह धोनी के चेले का 1 करोड़ रुपये का नुकासन हो गया है. दिल्ली कैपिटल्स से बड़ी गलती हो गई है.

डीएनए हिंदी: दुनिया की सबसे बड़ी और अमीर लीग इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना का सपना हर एक क्रिकेटर का होता है. आईपीएल 2024 नीलामी में ऐसे कई युवा खिलाड़ियों को मौका भी मिला है. आईपीएल 2024 का आयोजन 19 दिसंबर 2023 में दुबई के कोका-कोला अरेना में हुआ था. इस बीच एक खबर सामने आ रही है कि फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स से एक बहुत बड़ी गलती हो गई है. दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी के चेले झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सुमित कुमार का 1 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है. आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है. 

यह भी पढ़ें- Watch: ग्लेन मैक्सवेल ने अपने पिटारे से निकाला एक और नया शॉट, देखें कैसे लगाया हैरतअंगेज चौका

आपको बता दें कि, झारखंड के सुमित कुमार ने एमएस धोनी के मार्गदर्शन में अपने कौशन को काफी ज्यादा निखारा है. आईपीएल 2024 नीलामी के दौरान सुमित कुमार किसी काम से बाहर गए थे, लेकिन उनके परिवार वाले टीवी स्क्रीन से चिपके हुए थे. ऐसे में जब सुमित का नाम ऑक्शन में आया और दिल्ली कैपिटल्स ने उनपर बोली लगाई, तो उके घर वाले बहुत खुश हुए थे. इसके बाद वो 1 करोड़ रुपये में खरीद लिए गए थे. 

दिल्ली कपैटिल्स ने शेयर की सुमित की फोटो

आईपीएल 2024 नीलामी में सुमित कुमार की बेस प्राइस 20 लाख रुपये थी. ऑक्शन में कई टीमों ने उनपर बोली लगाई थी, लेकिन इस बीच दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मार ली और उन्हें 1 करोड़ रुपये का खरीद लिया था. उसके बाद दिल्ली ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया पर सुमित की फोटो और नाम दोनों शेयर किया थी. हालांकि आईपीएल में मोटी रकम मिलने के बाद सुमित के घर वालों ने उन्हें कॉल की और बधाई दी. ये खबर सुनकर सुमित भी भावुक हो गए थे. लेकिन कुछ समय के बाद अचानक सबकुछ बदल गया और सुमित की बिकने की खबर गलत निकली. 

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स ने सुमित कुमार की फोटो और नाम दोनों ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था. लेकिन कुछ देर बाद उस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया था. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स ने जिस सुमित कुमार को खरीदा था, वो हरयाणा के सुमित कुमार थे. एक जैसा नाम होने के कारण ऐसा देखने को मिला है. वहीं इसको लेकर सुमित कुमार ने खुलकर बात की है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है. 

इस घटना को लेकर ये बोले सुमित

सुमित कुमार ने दिल्ली कैपिटल्स द्वारा पोस्ट डिलीट करने को लेकर कहा, "मेरी मां बहुत खुश थी. वो मेरे लिए लगातार पर्थना कर रही थी, लेकिन ये कैसे हुआ और कैसे संभव हुआ? मैं मान सकता हूं कि नाम एक जैसे हो सकते हैं, लेकिन उस तस्वीर का क्या जो टीवी पर दिखाई जा रही थी. मेरी फोटो और मेरा नाम वहां था. हालांकि जब मैंने अपनी मां को सच बताया, तो वो बहुत भावुक हुई. दिल्ली कैपिटल्स एक बड़ी टीम है. लेकिन इस घटना से मुझे और मेरे परिवार को बहुत बुरा लगा है."

एमएस धोनी को लेकर ये बोले सुमित

भारतीय पू्र्व क्रिकेटर एमएस धोनी को लेकर सुमित ने कहा, "मैंने माही भाई से काफी कुछ सीखा है. उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना और उनसे कुछ सीखना बहुत बड़ी बात है. माही भाई ने मेरे साथ हमेशा एक अच्छा बर्ताव किया है. उन्होंने मुझे हमेशा एक छोटे भाई की तरह माना है. मैं बहुत निराश हूं, लेकिन अपने लक्ष्य के लिए कड़ी मेहनत और कोशिश करता रहूंगा." बता दें कि धोनी और सुमित दोनों ही झारखंड के रहने वाले हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.