CSK vs LSG Match Highlights: चेपॉक में मार्कस स्टोइनिस का बोलबाला, लखनऊ ने घर में घुसकर चेन्नई को 6 विकेट से हराया

मोहम्मद साबिर | Updated:Apr 23, 2024, 11:53 PM IST

आईपीएल 2024, सीएसके बनाम एलएसजी (CSK vs LSG)

CSK vs LSG Match Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2024 का 39वां मुकाबला खेला गया था. इस मैच में लखनऊ ने सीएसके को उसके घर में 6 विकेट से हरा दिया है.

आईपीएल 2024 का 39वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया था. इस मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 210 रन बनाए थे. इसके जवाब में लखनऊ ने 19.3 ओवरों में ही टारगेट को हासिल कर लिया और मुकाबलों में 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली है. टीम के लिए मार्कस स्टोइनिस ने 63 गेंदों में नाबाद 124 रनों की विशाल पारी खेली है और गायकवाड़ के शतक को बेकार कर दिया. आईपीएल 2024 में लखनऊ ने दोनों मुकाबलों में सीएसके को हरा दिया है. 


यह भी पढ़ें- आईपीएल 2024 में दोबारा भिड़ने के लिए तैयार है दिल्ली-गुजरात, जानें कैसी है पिच


लखनऊ को मिला था 211 रनों का लक्ष्य

सीएसके ने एलएसजी को 211 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में लखनऊ ने 19.3 ओवरों में लक्ष्य को हासिल कर लिया है. टीम के लिए मार्कस स्टोइनिस ने करिश्माई पारी खेली है और टीम को जीत दिलाई है. उन्होंने 63 गेंदों में 13 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 124 रन बनाए. कप्तान केएल राहुल ने सीएसके के खिलाफ उन्हें तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था. हालांकि उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया और अंत तक खड़े. 

टीम के लिए क्विंटन जीकॉक 0, केएल राहुस 16, मार्कस स्टोइनिस नाबाद 124, देवदत्त पडिक्कल 13, निकोलस पूरन 34 और दीपक हुडा ने 6 गेंदों में नाबाद 17 रन बनाए. आईपीएल 2024 में लखनऊ ने चेन्नई को दोनों मुकाबले में शिकस्त दी है. इससे पहले लखनऊ ने सीएसके को अपने घर में मात दी और अब सीएसके को उसके घर में घुसकर मात दी है. 

इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

सीएसके बनाम एलएसजी मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट मथीशा पथिराना ने 2 विकेट लिए. इसके अलावा तुषार देशपांडे और दीपक चाहर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. वहीं लखनऊ की ओर से मेट हेनरी, मोहसिन खान और यश ठाकुर ने 1-1 विकेट चटकाया. 

ऐसी रही पहली पारी

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंदों में नाबाद 108 रनों की पारी खेली है. इसके अलावा शिवम दूबे ने सिर्फ 27 गेंदों में 67 रनों की विस्फोटक बैटिंग की. टीम के लिए अजिंक्य रहाणे 1, डेरिल मिचेल 11 और रवींद्र जडेजा ने 16 रन बनाए. वहीं एमएस धोनी सिर्फ एक गेंद खेल सके और उन्होंने इस गेंद पर चौा लगाकर महफिल को अपने नाम कर लिया.  

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Ruturaj Gaikwad ms dhoni KL rahul IPL 2024 CSK VS LSG Chennai Super Kings Marcus Stoinis