चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने किले चेपॉक में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को एक बार फिर धूल चटा दी है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के उद्घाटन मुकाबले को 6 विकेट से जीतकर ऋतुराज एंड कंपनी ने अपने घरेलू मैदान में फाफ डुप्लेसी की टीम के खिलाफ बादशाहत बरकरार रखी. एमए चिदंबरम स्टेडियम में सीएसके की यह आरसीबी के खिलाफ लगातार 8वीं जीत है. चेपॉक में सीएसके के खिलाफ आरसीबी को पहली और आखिरी जीत 16 साल पहले 2008 में नसीब हुई थी.
जडेजा-दुबे ने जीत की दहलीज तक पहुंचाया
पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 173 रनों का स्कोर खड़ा किया था. रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई नाबाद 66 रनों की साझेदारी की मदद से सीएसके ने लक्ष्य को 8 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया. जडेजा ने 17 गेंद में नाबाद 25 और शिवम दुबे ने 28 गेंद में नाबाद 34 रन बनाए. इससे पहले आईपीएल डेब्यू कर रहे रचिन रवींद्र ने 15 गेंद में ताबड़तोड़ 37 रन ठोककर सीएसके को तूफानी शुरुआत दिलाई थी. नंबर तीन पर आकर अजिंक्य रहाणे ने भी अच्छे हाथ दिखाए और 19 गेंद में 2 छक्कों की मदद से 27 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी की शुरुआत जीत के साथ हुई.
मुस्तफिजुर ने लगाई आरसीबी की पारी पर ब्रेक
आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. कप्तान फाफ डुप्लेसी ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 4 ओवर में टीम का स्कोर 37 रन तक पहुंचा दिया था. आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ दबाव में नजर आ रहे थे. ऐसे में उन्होंने अपने तुरुप के इक्के मुस्तफिजुर रहमान को आक्रमण पर लाया. बांग्लादेश के इस गेंदबाज ने तीसरी ही गेंद पर डुप्लेसी को आउट कर अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने रजत पाटीदार को भी विकेट के पीछे एमएस धोनी के हाथों लपकवा दिया.
सरपट भाग रही आरसीबी की पारी को एक साझेदारी की जरूरत थी, लेकिन अगले ओवर में दीपक चाहर ने ग्लेन मैक्सवेल को गोल्डन डक पर आउट कर उन्हें करारा झटका दिया. इसके बाद विराट कोहली और कैमरन ग्रीन के बीच 35 रन की पार्टनरशिप हुई. 12वें ओवर में मुस्तफिजुर ने तीन गेंदों के अंदर इन दोनों बल्लेबाजों को आउट कर आरसीबी की पारी को संकट में डाल दिया था. हालांकि दिनेश कार्तिक (26 गेंद में 38) और अनुज रावत (25 गेंद में 48) ने छठे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. मगर यह नाकाफी साबित हुआ. मुस्तफिजुर ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट झटके. इस धारदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ये भी पढ़ें: नई नवेली स्टेडियम मुल्लांपुर में होगा पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला, जानें किसका साथ देगी पिच
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.