इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 पहला डबल हेडर सीजन के दूसरे ही दिन यानी 23 मार्च को खेला जाएगा. पहला मैच दोपहर 3:30 बजे से पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुल्लांपुर में होगा. इसके बाद दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से ईडन गार्डंस में खेला जाएगा, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आमने-सामने होगी. केकेआर की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में है. श्रेयस पिछले सीजन पीठ की चोट की वजह से नहीं खेले थे. उनकी जगह नितीश राणा को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई थी. दूसरी ओर हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में पैट कमिंस को कप्तान बनाया है. उन्होंने एडन मारक्रम की जगह कमान संभाली है.
केकेआर और हैदारबाद की टीम में सितारों की फौज
केकेआर और हैदराबाद ने दुबई में हुई प्री सीजन नीलामी में जमकर पैसे खर्च किए थे. काव्या मारन की मालिकाना हक वाली हैदराबाद ने कमिंस को 20.5 करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि में खरीदा था. यह आईपीएल इतिहास में पहला मौका था, जब किसी खिलाड़ी के लिए 20 करोड़ से ज्यादा की बोली लगी. हालांकि यह रिकॉर्ड जल्द ही टूट गया. केकेआर ने कमिंस के हमवतन मिचेल स्टार्क के लिए 24.75 करोड़ रुपए की बोली लगाकर सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. अब ये दोनों तेज गेंदबाज शनिवार को ईडन गार्डंस में आमने-सामने होंगे.
केकेआर और हैदराबाद की टीम सितारों से सजी है. बॉलिवुड किंग शाहरुख खान की टीम में जहां आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह जैसे बिग हिटर हैं, तो वहीं हैदराबाद के पास ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन जैसे खूंखार बल्लेबाज हैं. दोनों फ्रैंचाइजियों के स्क्वॉड को देखते हुए एक धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद की जा रही है. ऐसे में आइए जानते हैं ईडन गार्डंस की पिच किसका साथ देने वाली है.
ईडन गार्डंस पिच रिपोर्ट
कोलकाका के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में आईपीएल के दौरान अक्सर गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए बराबर मदद रहती है. तेज गेंदबाजों के मुकाबले यहां स्पिनर्स ज्यादा कारगर साबित होते हैं. सेट होने के बाद बल्लेबाज इस मैदान पर कई बड़ी पारियां खेल चुके हैं. ईडन गार्डंस में पारी की शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए भी मदद रहती है. हैदराबाद के पेस अटैक को देखते हुए केकेआर खेमा चाहेगा कि पिच स्पिनरों की मुफीद हो.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
कोलकाता: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अनुकूल रॉय, रहमानउल्लाह गुरबाज, वरुण चक्रवर्ती, दुश्मांता चमीरा, सुनील नारायण, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, अंगकृष रघुवंशी, शरफेन रदरफोर्ड, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, वैभव अरोड़ा, श्रीकर भरत, चेतन साकरिया, साकिब हुसैन, सुयश शर्मा, फिल सॉल्ट, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा.
हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, वनिंदु हसरंगा, अनमोलप्रीत सिंह, अभिषेक शर्मा, आकाश सिंह, जयदेव उनादकट, उपेंद्र यादव, उमरान मलिक, हेनरिक क्लासेन, राहुल त्रिपाठी, टी नटराजन, नितीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, ग्लेन फिलिप्स, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, एडन मारक्रम, मयंक मार्कंडेय, मार्को यानसन, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, झटावेध सुब्रमण्यम.
ये भी पढ़ें: नई नवेली स्टेडियम मुल्लांपुर में होगा पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला, जानें किसका साथ देगी पिच
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.