डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन को अब कुछ ही महीने बचे हुए हैं. लेकिन इसकी खबरे अभी से सुर्खियों में आ गई है. इस बीच एक बड़ी खबर ये है कि गुजराज टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस में वापसी कर रहे हैं. हार्दिक ने मुंबई के लिए खेलते हुए काफी शानदार प्रदर्शन किया है. इसी वजह से मुंबई उन्हें वापस अपनी टीम में शामिल करने वाली है. दोनों टीमों के बीच ट्रेड विंडो के तहत डील हो गई है. आइए देखते हैं कि मुंबई के लिए खेलते हुए हार्दिक के रिकॉर्ड कैसे हैं.
यह भी पढ़ें- अर्शदीप सिंह ने इस तरह किया अपने साथी खिलाड़ियों को ट्रोल, शेयर की फोटो
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस अपने स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को दोबारा अपने खेमे में शामिल करने की सोच रही है. टीम ने साल 2021 में हार्दिक को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद हार्दिक को नई टीम गुजराज टाइटंस ने अपनी टीम में शामिल किया और कप्तान बना दिया था. ऐसे में मुंबई अपने कप्तान रोहित शर्मा के बाद बैकअप कप्तान रखने की तैयारी कर रही है. हार्दिक ने मुंबई के लिए शुरुआत से खेला है और तब से लकेर अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है.
ऐसा रहा हार्दिक का मुंबई के लिए प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस के लिए 92 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 1476 रन बनाए हैं. इसके अलावा हार्दिक ने 60 पारियों में 42 विकेट भी झटके हैं. मुंबई ने हार्दिक ने लगातार 4 साल यानी साल 2018 से 2021 तक 11-11 करोड़ रुपये में खरीदा है. उसके बाद साल 2022 में गुजराज ने उन्हें 15 करोड़ रुपये में खरीदा था. हार्दिक के मुंबई के लिए खेलते हुए काफी अच्छे रिकॉर्ड है. उन्होंने कई बार अपने बल्ले और गेंद दोनों से मुकाबले में जीत दिलवाई है. हालांकि हार्दिक मुंबई के लिए काफी नीचे क्रम पर बल्लेबाजी करने आते थे.
गुजरात टाइटंस के लिए ऐसे रहे दो साल
गुजरात टाइटंस ने साल 2022 में हार्दिक पांड्या को 15 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. उसके बाद टीम ने अपने डेब्यू सीजन में हार्दिक को कप्तान बना दिया. हार्दिक ने टीम के पहले ही सीजन में चैंपियन बनाया. उसके बाद साल 2023 आईपीएल में भी हार्दिक टीम को फाइनल तक ले गए, लेकिन फाइनल में उन्हें हार झेलने पड़ी थी. हालांकि अब फिर हार्दिक मुंबई इंडियंस में जाने के लिए तैयार है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.