इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का आगाज 22 मार्च से होगा, जिसका पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. एमएस धोनी और फाफ डु प्लेसिस की टीम जीत के साथ आगाज करने के लिए दमदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगी. हाल ही में आरसीबी की महिला टीम ने डब्ल्यूपीएल 2024 (WPL 2024) का खिताब अपने नाम किया है. ऐसे में परुष टीम भी इस सीजन शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी. आइए जानते हैं कि आईपीएल 2024 के सभी मुकाबले कब, कहां और कैसे देख सकते हैं और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग (IPL 2024 Live Streaming) कहां होगी.
यह भी पढ़ें- Hardik Pandya ने MI की कप्तानी को लेकर तोड़ी चुप्पी, Rohit को लेकर कही ये बात
कब खेला जाएगा IPL 2024 का पहला मुकाबला?
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन यानी आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा.
किन टीमों के बीच होगा IPL 2024 का पहला मुकाबला?
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2024 का आगाज होगा.
कहां खेला जाएगा IPL 2024 का पहला मुकाबला?
सीएसके और आरसीबी के बीच आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
कब खेला जाएगा IPL 2024 का पहला मुकाबला?
आईपीएल 2024 में सीएसके और आरसीबी के बीच मुकाबला रात 8 बजे खेला जाएगा. वहीं आईपीएल के अन्य मैच शाम 7.30 और दिन 3.30 बजे से खेला जाएंगे.
टीवी पर कहां देख सकते हैं IPL 2024 के मुकाबला?
आईपीएल 2024 के सभी मुकाबलों की लाइव ब्रॉडकास्टिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगी, जहां आप इसका लुत्फ उठा सकते हैं.
कहां होगी IPL 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग?
आईपीएल 2024 के सभी मैचों की लाइव स्टीमिंग जियो सिनेमा पर होगी. वहीं फैंस इसका मजा बिल्कुल मुफ्त उठा सकते हैं. इसके अलावा जियो सिनेमा पर हिंदी और इंग्लिश समेत कई अन्य भाषाओं में मैच देख सकते हैं.
सीएसके की पूरी टीम
एमएस धोनी (कप्तान), मोइन अली, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जड़ेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह , निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान और अवनीश राव अरावली.
आरसीबी की पूरी टीम
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह और सौरव चौहान.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.