MI vs RCB Pitch Report: मुंबई में होगी विराट कोहली-रोहित शर्मा की भिड़ंत, जानें कैसी है वानखेड़े स्टेडियम की पिच

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Apr 10, 2024, 01:31 PM IST

आईपीएल 2024, एमआई बनाम आरसीबी पिच रिपोर्ट (MI vs RCB Pitch Report)

MI vs RCB Pitch Report: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का 25वां मुकाबला गुरुवार 11 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

आईपीएल 2024 का 25वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच गुरुवार 11 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां विराट कोहली और रोहित शर्मा आमने-सामने होंगे. मुंबई ने लगातार तीन मुकाबले हारने के बाद अपनी पहली जीत हासिल कर ली है. जबकि आरसीबी ने लगातार 3 मुकाबले गंवाए हैं. लेकिन ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है. आइए जानते हैं कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में की पिच कैसी है और यहां गेंदबाज या बल्लेबाज किसे फायदा मिलता है. 


यह भी पढ़ें- PAK vs NZ: आमिर और इमाद की वापसी, न्यूजीलैंड सीरीज के लिए पाक टीम का ऐलान


आईपीएल 2024 में आरसीबी ने अपना पहला मुकाबला सीएसके के खिलाफ खेला था, जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद टीम ने अपना पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत हासिल की थी. लेकिन उसके बाद टीम को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी ने 5 मैचों में से 1 में जीत हासिल की है और टीम अंक तालिका में 9वें स्थान पर है. वहीं मुंबई की बात करें तो टीम ने लगातार 3 मैचों में हार का सामना किया था, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4वां मुकाबले में जीत दर्ज की थी. इसके साथ ही अंक तालिका में 8वें स्थान पर है. 

मुंबई की पिच रिपोर्ट

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां बल्लेबाज खूब चौके-छक्के लगाते है. हालांकि मुकाबले की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को स्विंग और गति मिलती है. लेकिन फिर बल्लेबाजी गेंदबाजों पर हावी ही नजर आते है. इस मैदान पर काफी हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले है. एमआई ने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 200 प्लस रन बनाए थे. लेकिन फिर भी कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है. 

किस टीम का पलड़ा भारी

आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक कुल 32 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई ने 18 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि बेंगलुरु ने 14 मैच जीते हैं. इन आंकड़ों को देखने के बाद मुंबई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. हालांकि अब देखना ये है कि एमआई अपना दबदबा बनाए रखती है या आरसीबी जीत के साथ वापसी करती है. एमआई बनाम आरसीबी मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है. 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.