PBKS vs DC Pitch Report: नए स्टेडियम मुल्लांपुर में होगा पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला, जानें किसका साथ देगी पिच

कुणाल किशोर | Updated:Mar 23, 2024, 06:58 AM IST

मुल्लांपुर स्टेडियम

Mullanpur Stadium Pitch Report: IPL 2024 के दूसरे मुकाबले में भिड़ेगी पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स. यह मैच मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा. जानिए कैसा रहेगा पिच का मिजाज.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का दूसरा मुकाबला बेहद खास होने जा रहा है. शनिवार, 23 मार्च को खेले जाने वाले आईपीएल 2024 के पहले डबल हेडर मुकाबले में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने हैं. इस मैच के जरिए ऋषभ पंत 15 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले हैं. भयानक कार एक्सीडेंट के बाद से पंत एक्शन से बाहर चल रहे थे. पंजाब और दिल्ली का मुकाबला नई नवेली मुल्लांपुर स्टेडियम में होगा. आइए जानते हैं यहां पिच कैसा खेलने वाली हैं.

पंजाब किंग्स ने अपना बेस मोहाली से मुल्लांपुर शिफ्ट कर लिया है. यानी इस फ्रैंचाइजी के होम मुकाबले अब महाराजा यादवींद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होंगे. इस मैदान का निर्माण 2015 में शुरू हुआ था. 2021 से यहां डोमेस्टिक मैच खेले जा रहे हैं. पिछले साल मुल्लांपुर स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी के लिए BCCI और ICC से मंजूरी मिली थी. हालांकि यहां अभी तक कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला गया है. इस आईपीएल सीजन मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स के 5 होम मुकाबले खेले जाने की उम्मीद है. 

मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

मुल्लांपुर स्टेडियम में हुए डोमेस्टिक मैचों में गेंदबाजों का बोलबाला रहा है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान यहां कई मुकाबले लो स्कोरिंग रहे थे. पिच से तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के लिए बराबर मदद रहती है. कटर डालने वाले तेज गेंदबाज यहां घातक साबित होते हैं. हालांकि आईपीएल के धूम-धड़ाका को देखते हुए बल्लेबाजी के अनुकूल पिच बनाई जा सकती है. 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं: 

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), विश्वनाथ सिंह, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, आशुतोष शर्मा, ऋषि धवन, नाथन एलिस, सैम करन, विधवत कावेरप्पा, जितेश शर्मा, अथर्व तायडे, तनय त्यागराजन, प्रभसिमरन सिंह, प्रिंस चौधरी, जॉनी बेयरस्टो, सुबोध भाटी, सिकंदर रजा, कगिसो रबाडा, राइली रुसो, लियम लिविंगस्टन, क्रिस वोक्स, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल.

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, ईशांत शर्मा, मिचेल मार्श, कुलदीप यादव, कुमार कुशाग्र, खलिल अहमद, स्वास्तिक चिकारा, जाय रिचर्डसन, यश ढुल, प्रवीण दुबे, अनरिख नॉर्खिये, जेक फ्रेसर मक्गर्क, रिकी भुई, मुकेश कुमार, ललित यादव, विक्की ओत्सवाल, रसिख सलाम, सुमित कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप.


ये भी पढ़ें: 'अगर पाकिस्तानी खिलाड़ी IPL खेलते हैं तो...' पूर्व पाक दिग्गज का बड़ा बयान 


DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

PBKS vs DC IPL 2024 Mullanpur Stadium Pitch Report Punjab Kings vs Delhi Capitals