IPL 2024: सैम करन और लियम लिविंगस्टोन ने लगाई पंजाब किंग्स की नैया पार, दिल्ली कैपिटल्स की हार से शुरुआत

Written By कुणाल किशोर | Updated: Mar 23, 2024, 08:54 PM IST

सैम करन और लियम लिविंगस्टोन

PBKS vs DC Highlights: आईपीएल 2024 के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हराकर सीजन की शुरुआत जीत के साथ की है.

पंजाब किंग्स (PBKS) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन का जोरदार आगाज किया है. अपने नए घर महाराज यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हराकर आईपीएल 2024 की शुरुआत जीत के साथ की है. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर दिल्ली ने 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे. जवाब में पंजाब ने 4 गेंद शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. लियम लिविंग्स्टोन ने आखिरी ओवर में छक्के के साथ मैच खत्म किया. सैम करन ने 47 गेंद में 63 रन की पारी खेली. 

19वें ओवर में खलील ने मचाई खलबली

लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम आसान जीत की ओर बढ़ रही थी. उन्हें आखिरी 12 गेंद में 10 रन चाहिए थे. करन और लिविंगस्टोन के रूप में दो सेट बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद थे. पंत ने 19वां ओवर खलील को सौंपा, जो इससे पहले 3 ओवर में 39 रन लुटा चुके थे. खलील ने इसे भुलाते हुए ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर करन और नए बल्लेबाज शशांक सिंह को पवेलियन भेज दिया. इससे पंजाब किंग्स के खेमें में खलबली मच गई थी. 

हरप्रीत बराड़ हैट्रिक टालने में सफल रहे, लेकिन खलील के स्पेल की आखिरी गेंद पर वह भी आउट हो जाते अगर डेविड वॉर्नर ने आसान कैच नहीं छोड़ा होता. कई एक्सपर्ट्स का मानना था कि वॉर्नर वह कैच लपक लेते तो आखिरी ओवर की कहानी कुछ और होती. तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के चोटिल होने की वजह से आईपीएल डेब्यू कर रहे सुमित कुमार को अंतिम ओवर में 6 रन बचाने की जिम्मेदारी दी गई. लिविंगस्टोन के सामने होने के कारण उन पर दबाव साफ देखा जा सकता था. सुमित ने ओवर की शुरुआत दो वाइड के साथ की. लिविंग्सटोन ने ओवर की दूसरी लीगल गेंद पर छक्का जड़कर पंजाब को जीत दिला दी.

लड़खड़ाते हुए मजबूत स्कोर तक पहुंची दिल्ली

पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर दिल्ली की शुरुआत धमाकेदार रही. मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर की ओपनिंग जोड़ी ने 3.2 ओवर में 39 रन जोड़े. अर्शदीप सिंह ने मार्श को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद दिल्ली ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. कार एक्सीडेंट में घायल होने के बाद पहली बार कंपिटिटीव क्रिकेट खेल रहे ऋषभ पंत ने 13 गेंद में 2 चौकों की मदद से 18 रन बनाए. शाई होप दिल्ली की ओर से हाई स्कोरर रहे. उन्होंने 33 रन बनाए. इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए अभिषेक पोरेल ने आखिरी ओवर में 25 रन जड़कर दिल्ली को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था. पंजाब के लिए अर्शदीप और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए.


ये भी पढ़ें: 15 महीने बाद वापसी.. पुराने अंदाज में दिखे ऋषभ पंत, मनमोहक चौके से जीता फैंस का दिल 


DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.