IPL 2024 Playoffs Scenario: प्लेऑफ की रेस हुई और रोमांचक, RCB ने पेश की अपनी दावेदारी; अब होगी बचे तीन स्थानों के लिए जंग

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: May 13, 2024, 04:31 PM IST

आईपीएल 2024 (IPL 2024 Playoffs Scenario)

IPL 2024 Playoffs Scenario: आईपीएल 2024 की प्लेऑफ की रेस और भी रोमांचक हो गई है. आरसीबी ने दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद अपने दावेदारी भी पेश कर दी है और सीएसके को टक्कर दे दी है.

आईपीएल 2024 अपने अंत को तेजी से बढ़ रहा है. इस बार भी आईपीएल में कई रिकॉर्ड टूटे और कई रिकॉर्ड बने है. वहीं बीती रात 12 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में आरसीबी ने शानदार जीत हासिल की थी और अब टीम ने प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की दावेदारी भी पेश कर दी है. इस जीत के बाद प्लेऑफ की रेस और भी रोमांचक हो गई है. कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है और अब सिर्फ तीन स्थान बचे है, जिसके लिए टीमों के बीच जंग होनी है. 

आरसीबी ने पेश की अपनी दावेदारी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज की और प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की अपनी दावेदारी पेश कर दी है. आरसीबी अंक तालिका में 12 अंकों के साथ 5वें स्थान पर हैं. टीम ने अब तक 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 6 जीत और 7 में हार का सामना किया है. हालांकि टीम ने पिछले 5 मैचों में लगातार जीत दर्ज की है. इसके अलावा टीम का नेट रन-रेट प्लस 0.387 का है. टीम को अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है. ऐसे में सीएसके के पास भी 14 अंक है और साथ ही टीम का नेट रन-रेट भी आरसीबी से बेहतर है. हालांकि आरसीबी को सीएसके के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करनी होगी और साथ ही ये भी ध्यान रखना होगा कि वो बड़े अंतराल से मुकाबला जीते, जिससे नेट रन-रेट भी सीएसके से अच्छा हो जाए. 

सीएसके और एसआरएच क्वालीफाई के लिए प्रबव दावेदार

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 में अब तक 13 मुकाबले खेल लिए हैं और इस दौरान टीम को 7 मैचों में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही टीम अंक तालिका में 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. ऐसे में टीम को अपना आखिरी मुकाबला आरसीबी के खिलाफ खेलना है. ऐसे में अगर टीम हारती है, तो वो क्वालीफाई नहीं कर सकेगी. सीएसके जीत के लिए हरमुमकिन कोशिश करने वाली है. लेकिन आरसीबी के फॉर्म में आने के बाद सीएसके लिए जीत इतनी आसान नहीं होगी. 

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो, टीम ने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम को 7 मैचों में जीत और 5 हार मिली है. ऐसे में टीम 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं. वहीं अगर एसआरएच अपने बचे हुए दोनों मुकाबले हारती है, तो दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स को फायदा हो सकता है. क्योंकि इन दोनों टीमों के पास 12-12 अंक है और लखनऊ को अभी भी दो मैच खेलने है. इतना ही नहीं गुजरात टाइटंस को भी अभी दो मुकाबले खेलने है और टीम के पास 10 अंक है. हालांकि प्लेऑफ की रेस धीरे-धीरे और रोमांचक हो रही है. 

राजस्थान पर भी मंडराया खतरा

राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 12 मैचों में 8 जीत हासिल की है और 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. ऐसे में अगर टीम अपने दोनों मैच हार जाती है और लखनऊ सुपर जायंट्स अपने दोनों मुकाबले जीत जाती है, तो आरआर प्लेऑफ रेस से बाहर हो जाएगी. लेकिन अगर आरआर एक मुकाबला भी जीतती है, तो टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. अब देखना ये है कि आरआर अपने बचे हुए दो मैचों में एक जीत हासिल कर पाती है या नहीं.


 यह भी पढ़ें- CSK vs RR Highlights: पहले गेंदबाजी फिर बैटिंग में चेन्नई का कमाल, राजस्थान को सीएसके ने 5 विकेट से दी मात 


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.