आईपीएल 2024 का रोमांच सभी के सिर पर चढ़कर बोल रहा है और अब टूर्नामेंट के आधे मुकाबले भी खेले जा चुके हैं. मंगलवार 23 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया था, जिसमें एलएसजी ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद अंक तालिका में काफी फेर बदल हुआ है और सीएसके को एक स्थान का नुकसान हुआ है. आरसीबी की टीम आईपीएल 2024 से लगभग बाहर ही हो गई है और पंजाब भी बाहर होने के कगार पर आ गई है. आईपीएल 2024 प्लेऑफ में कैसे टीमें जगह बना पाएगी और इसका क्या गणित है.
मुंबई-दिल्ली पर लटकी तलवार
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस ने अब तक 8 मुकाबले में सिर्फ 3 जीत दर्ज की और 5 मैचों में हार झेली है. इसके साथ ही टीम 6 अंकों से साथ 7वें स्थान पर है. इतना ही नहीं टीम का नेट रन-रेट भी काफी खराब है. एमआई को अब 6 मुकाबले खेलने है और ऐसे में टीम को कम से कम 5 मैचों में जीत हासिल करनी होगी और नेट रन-रेट पर भी नजरें रखनी होगी. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो, टीम ने भी 8 मैचों में से केवल 3 जीत हासिल की और 5 मैच हारी है. डीसी अंक तालिका में 8वें स्थान पर है और टीम का नेट रन-रेट एमआई से भी खराब है. ऐसे में दिल्ली पर भी ये लागू है कि वो बचे हुए अपने 6 मैचों में से कम से कम 5 मैच अच्छे नेट रन-रेट से जीते.
आरसीबी-पंजाब होंगी बाहर?
आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने अब तक काफी निराशजनक प्रदर्शन किया है. आरसीबी की पहले बात करें तो, टीम ने 8 मैचों में सिर्फ 1 जीत हासिल की है और 7 मैचों में हार झेली है. इसके साथ ही टीम 10वें स्थान पर है और नेट रन-रेट की हालत बद से बदतर बनी है. ऐसे अगर टीम बचे हुए अपने 6 मैचों में सभी में जीत हासिल कर लेती है, तो टीम के पास 14 अंक होंगे. हालांकि 14 अंकों से साथ कई और टीमें भी होंगी. वहीं आरसीबी के प्रदर्शन को देखते हुए टीम को सभी मैच जीतना मुमकिन नहीं लग रहा है. वहीं पंजाब की बात करें तो, टीम ने अपने 8 मैचों में 2 जीत हासिल की है और 9वें स्थान पर है. पीबीकेएस का भी नेट रन-रेट काफी खराब है. टीम को अपने बचे हुए 6 मैच एक बेहतरीन नेट रन-रेट से जीतने होंगे और अगर ऐसा होता है, तो टीम के लिए कुछ उम्मीदें होंगी. हालांकि अब अगर टीम एक भी मुकाबला हारती है, तो पीबीकेएस की सारी उम्मीदें लगभग खत्म ही हो जाएंगी.
सीएसके, एलएसजी और जीटी का क्या है हाल
आईपीएल 2024 के शुरू होने से एक दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना कप्तान बदल लिया था. एमएस धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया गया है. वहीं सीएसके ने अब तक ठीक ठाक प्रदर्शन किया है. लेकिन लखनऊ के खिलाफ हार के बाद टीम अंक तालिका में टॉप-4 से बाहर हो गई है. टीम ने 8 मैचों में 4 में जीत दर्ज की है और 8 अंक के साथ 5वें स्थान पर है. टीम को अगर बचे हुए 6 मैचों में 4 मैच भी जीत जाती है, तो टीम के पास प्लेऑफ क्वालीफाई करने का मौका है. क्योंकि टीम का नेट रन-रेट भी काफी अच्छा है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो, टीम ने 8 मैचों में 5 जीत हासिल की है और अंक तालिका में 10 अंक के साथ चौथे स्थान पर है. टीम के पास अभी भी 6 मैच और है और टीम की प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की उम्मीदे भी काफी ज्यादा है.
गुजराज टाइटंस की बात करें, तो गुजरात ने अपने 8 मैचों में 4 जीत हासिल की है और 8 अंकों से साथ छठे स्थान पर है. टीम को अगर प्लेऑफ में क्वालीफाई करना है, तो टीम को 6 मैचों में से कम से कम 5 मैचों में जीत हासिल करनी होगी. क्योंकि जीटी को कई टीमें इतने ही 16 अंकों पर कड़ी टक्कर दे सकती है.
यह भी पढ़ें- चेपॉक में स्टोइनिस का बोलबाला, लखनऊ ने घर में घुसकर चेन्नई को 6 विकेट से हराया
क्या है केकेआर और एसआरएच का हाल
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में दमदर प्रदर्शन किया है. टीम ने अब तक सिर्फ 7 मैच खेले है, जिसमें टीम ने 5 मैचों में जीत हासिल की है और 10 अंकों से साथ दूसरे स्थान पर है. टीम का नेट-रन-रेट सभी टीमें से काफी अच्छा और ज्यादा है. टीम को अब 7 मैच और खेलने है और ऐसे में केकेआर का प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि वो प्लेऑफ में क्वीलफाई कर लेगी. लेकिन ये किसी भी टीम के लिए इतना आसान नहीं होगा. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो, एसआरएच ने भी अब तक काफी लाजवाब प्रदर्शन किया है और टीम ने 7 मैचों में 5 जीत हासिल की है. इसके साथ ही टीम तीसरे स्थान पर है और टीम का प्रदर्शन को देखते हुए ये उम्मीद लगाई जा सकती है कि इस बार एसआरएच भी क्वालीफाई कर लेगी.
राजस्थान क्वालीफाई करने से एक कदम दूर
राजस्थान रॉयल्स ने इस बार काफी दमदार प्रदर्शन किया है. टीम को अब तक सिर्फ एक हार का सामना करना पड़ा है. आरआर ने 8 मैचों में 7 में जीत दर्ज की है और 14 अंकों से साथ पहले स्थान पर है. इस बार आरआर आसानी से प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लेगी, क्योंकि टीम को सिर्फ एक जीत की जरूरत है और टीम को अभी 6 मैच और खेलने है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.