राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाला आईपीएल 2024 का आखिरी लीग मैच बारिश के कारण धुल गया. रविवार को गुवाहाटी में मूसलधार बारिश के कारण तीन घंटे की देरी से टॉस हुआ था और ये फैसला किया गया था कि 7-7 ओवर का मैच होगा. हालांकि फिर से बारिश होने लगी और बिना एक भी गेंद फेंके मैच को रद्द करना पड़ा. लीग स्टेज की समाप्ति के साथ ही प्लेऑफ के शेड्यूल सामने आ गए हैं.
ये भी पढ़ें: इसने 'मेरा वाट' लगा दिया, रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स को खूब सुनाया
प्लेऑफ में किससे भिड़ेगी आरसीबी?
राजस्थान रॉयल्स को टॉप-2 में पहुंचने के लिए केकेआर के खिलाफ हर हाल में जीत जरूरी थी, लेकिन बारिश ने उनके आरमानों पर पानी फेर दिया. टीम 17 अंकों के साथ नंबर-3 पर पर रही ही. अब उन्हें आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना करना होगा. दिन के पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराकर दूसरे नंबर पर पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर क्वालीफायर-1 में टेबल टॉपर केकेआर से होगी.
क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर अहमदाबाद में होंगे. क्वालीफायर-1 की विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी. जबकि हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा और वो क्वालीफायर-2 खेलेगी. वहीं आरसीबी और राजस्थान के बीच होने वाले एलिमिनटर में हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी. जबकि विजेता टीम क्वालीफायर-2 में पहुंचेगी. इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी.
IPL 2024 Playoffs Schedule:
- क्वालीफायर-1: केकेआर vs हैदराबाद, 21 मई, अहमदाबाद
- एलिमिनेटर: आरसबी बनाम राजस्थान, 22 मई, अहमदाबाद
- क्वालीफायर-2: क्वालीफायर-1 हारने वाली टीम बनाम क्वालीफायर-2 की विजेता, 24 मई, चेन्नई
- फाइनल: क्वालीफायर-1 की विजेता बनाम क्वालीफायर-2 की विजेता, 26 मई, चेन्नई
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.