IPL Playoffs 2024 Tickets: फैंस के लिए आई खुशखबरी, प्लेऑफ टिकट की बिक्री हुई शुरू; जानें कितनी है कीमत

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: May 15, 2024, 12:55 PM IST

आईपीएल 2024 प्लेऑफ टिकट

IPL Playoffs 2024 Tickets: आईपीएल 2024 के प्लेऑफ मुकाबले के लिए टिकट की बिक्री शुरू हो गई है. यहां से आप पहले क्वालीफायर और एलिमिनेटर और दूसरे क्वालीफायर टिकट की कीमत जान सकते हैं.

आईपीएल 2024 का सीजन अब तक काफी रोमांचक रहा है और अब ये अपने अंत को भी आ गया है. आईपीएल 2024 के प्लेऑफ मुकाबले 21 मई से खेले जाने है, जिसके लिए टिकट की बिक्री शुरू हो गई है. हालांकि फैंस अभी से अपने प्लेऑफ मैच के लिए ऑनलाइन टिकट बुक सकते है. प्लेऑफ के दो मैच अहमदाबाद और एक मैच चेन्नई में खेला जाएगा, जहां फैंस मैच का लुत्फ उठाएंगे. लेकिन क्या आप प्लेऑफ मुकाबले के टिकट की कीमत जानते हैं. यहां आपको टिकट की कीमत और उन्हें बुक करने का तरीका बताएंगे. 

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 का पहला प्लेऑफ मुकाबला 21 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस मुकाबले की सबसे सस्ती टिकट 499 रुपये की है, जबकि सबसे महंगी टिकट 10000 हजार रुपये की है. हालांकि 10 हजार रुपये वाली टिकट में दर्शक प्रीमियम सुइट में बैठेंगे. इतना ही नहीं अहमादबाद में एलिमिनेटर मुकाबला भी खेला जाएगा, जो 22 मई को होना है. इस मैच का सबसे सस्ता टिकट 499 रुपये का ही है, लेकिन सबसे महंगा टिकट 6000 रुपये का है. इस टिकट को खरीदने वाले दर्शक प्रेजिडेंट गैलरी में बैठेंगे. 

दूसरे क्वालीफायर की टिकट की हजारों में है कीमत

आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला 24 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का सबसे सस्ता टिकट 2000 रुपये का है. हालांकि सबसे महंगा टिकट 5000 रुपये का ही है. इस मैच के लिए आधिकारियों ने चार कैटेगरी रखी है, जिसमें सबसे सस्ता और महंगा है और साथ ही बीच के 2500 और 3000 रुपये के भी टिकट उपलब्ध हैं. 

यहां खरीद सकते हैं प्लेऑफ के टिकट

आईपीएल 2024 के प्लेऑफ मुकाबले के टिकट पेटीएम इनसाइडर पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा BookMyShow से भी आप टिकट खरीद सकते हैं. हालांकि टिकट खरीदते समय आप अपनी पसंद की जगह भी चुन सकते है. बता दें कि आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला चेपॉक में 26 मई को खेला जाएगा. 


यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप से पहले टीमों को लगा तगड़ा झटका! ICC के इस नियम ने बढ़ाई कप्तानों की टेंशन


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.