आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया है. आरसीबी ने शुरुआती 8 मैचों में सिर्फ 1 जीत हासिल की थी, लेकिन उसके बाद लगातार 6 मैचों में 6 जीत दर्ज की है. आरसीबी ने सीएसके को 219 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन सीएसके को सिर्फ क्वालीफाई करने के लिए 201 रन बनाने थे. वहीं आरसीबी ने चेन्नई को 191 रनों पर रोक दिया. टीम के लिए यश दयाल ने आखिरी ओवर काफी शानदार फेंका था.
'अब हम वो गुड्डु नहीं रहे...'
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए आखिरी ओवर में 17 रनों की दरकार था. आरसीबी की ओर से यश दयाल फाइनल ओवर फेंक रहे थे. दयाल की पहली गेंद पर धोनी एक गगनचुंबी छक्का लगाते और गेंद स्टेडियम के पार चली जाती. उसके बाद अगली ही गेंद पर दयाल धोनी को आउट कर देते. फिर तीसरी गेंद शार्दुल को डॉट फेंकते हैं और चौथी गेंद पर एक रन आता है. ऐसे में अब आखिरी दो गेंदों में 10 रनों की जरूरत होती और स्ट्राइक पर जडेजा होते हैं. लेकिन यश उन्हें अपनी स्लोवर गेंद पर फंसा लेते है और दोनों डॉट गेंदे फेंक देते हैं.
कभी आईपीएल में खाए थे लगातार 5 छक्के
यश दयाल आरसीबी से पहले गुजरात टाइटंस के लिए खेला करते थे. आईपीएल 2023 में गुजरात और कोलकाता के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. केकेआर को जीत के लिए आखिरी पांच गेंदों में 2 रन चाहिए थे और रिंकू सिंह स्ट्राइक पर थे. गुजरात के लिए आखिरी ओवर यश दयाल फेंक रहे थे. लेकिन रिंकू सिंह ने दयाल की पांच गेंदों में 5 छक्के लगाकर हारी हुई बाजी जीत ली थी. उसके बाद से यश दयाल काफी ट्रोल भी हुए थे. लेकिन आईपीएल 2024 में आरसीबी ने उन्हें अपने खेमे में लिया और उनकी किस्मत बदल गई. दयाल के लिए वो डायलॉग सटीक बैठता है कि अब हम वो गुड्डु नहीं रहे, अब हमें चाहिए फुल इज्जत.
पहली गेंद- सिक्स (धोनी)
दूसरी गेंद- आउट (धोनी)
तीसरी गेंद- 0 (शार्दुल)
चौथी गेंद- 1 रन (शार्दुल)
पांचवीं गेंद-0 (जडेजा)
छठी गेंद-0 (जडेजा)
ऐसा रहा आरसीबी बनाम सीएसके मुकाबला
आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए थे. टीम के लिए विराट कोहली ने 47 और फाफ डुप्लेसिस ने 54 रन बनाए थे. इसके जवाब में सीएसके की ओर से रचिन रवींद्र ने 61, रहाणे 33 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 42 रन बनाए. हालांकि सीएसको को 27 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा. जबकि सीएसके को क्वालीफाई करने के लिए 201 रन बनाने थे, लेकिन आरसीबी ने उन्हें 191 रनों पर ही रोक दिया.
यह भी पढ़ें- MS Dhoni के उस छक्के से प्लेऑफ में पहुंची आरसीबी, Dinesh Karthik का बड़ा दावा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.