आईपीएल 2024 के पहले 21 मैचों के शेड्यूल का ऐलान हो गया है (IPL 2024 Schedule). बीसीसीआ 22 मार्च को उद्घाटन मुकाबला एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा. यह मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. वहीं अगले ही दिन सीजन का पहला डबल हेडर होगा. दोपहर में पंजाब किंग्स (PBKS) अपने नए घर मुल्लनपुर में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की मेजबानी करेगी और शाम में राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीमें भिड़ेंगी. बता दें कि आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए 22 मार्च से 7 अप्रैल तक के ही शेड्यूल की घोषणा की गई है.
शेड्यूल में केकेआर के हिस्से सबसे कम मैच
पहले 17 दिनों के शेड्यूल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) सबसे कम मैच खेलेगी. गुरुवार को जारी किए गए शेड्यूल में केकेआर के हिस्से तीन ही मैच हैं. वहीं दिल्ली, गुजरात और आरसीबी सबसे ज्यादा 5-5 मैच खेलेंगे. बाकी टीमें इस विंडो में 4-4 मैचों में मैदान पर उतरेंगी.
अपने होम ग्राउंड पर एक भी मैच नहीं खेलेगी दिल्ली की टीम
आईपीएल 2024 के शुरुआती शेड्यूल में दिल्ली कैपिटल्स अपने ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में एक भी मैच नहीं खेलेगी. फ्रैंचाइजी ने विशाखपट्टनम स्टेडियम को अपना दूसरा घर बनाया है, जहां वे दो मैच खेलेंगे. इसके पीछे की वजह ये है कि दिल्ली में ही विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का दूसरा चरण खेला जाएगा. डब्ल्यूपीएल का फाइनल अरुण जेटली स्टेडियम में 17 मार्च को होना है. ऐसे में समझा जा रहा है कि आईपीएल मैच के लिए इस मैदान को तैयार करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाता.
IPL 2024 के 21 मैचों का शेड्यूल
- 22 मार्च चेन्नई vs बैंगलोर शाम 8 बजे से
- 23 मार्च पंजाब vs दिल्ली दोपहर 3:30 बजे से
- 23 मार्च राजस्थान vs लखनऊ शाम 7:30 बजे से
- 24 मार्च गुजरात vs मुंबई शाम 7:30 बजे से
- 25 मार्च बैंगलोर vs पंजाब शाम 7:30 बजे से
- 26 मार्च चेन्नई vs गुजरात शाम 7:30 बजे से
- 27 मार्च हैदराबाद vs मुंबई शाम 7:30 बजे से
- 28 मार्च राजस्थान vs दिल्ली शाम 7:30 बजे से
- 29 मार्च बैंगलोर vs कोलकाता शाम 7:30 बजे से
- 30 मार्च लखनऊ vs पंजाब शाम 7:30 बजे से
- 31 मार्च गुजरात vs हैदराबाद दोपहर 3:30 बजे से
- 31 मार्च दिल्ली vs चेन्नई शाम 7:30 बजे से
- 01 अप्रैल मुंबई vs राजस्थान शाम 7:30 बजे से
- 02 अप्रैल बैंगलोर vs लखनऊ शाम 7:30 बजे से
- 03 अप्रैल दिल्ली vs कोलकाता शाम 7:30 बजे से
- 04 अप्रैल गुजरात vs पंजाब शाम 7:30 बजे से
- 05 अप्रैल हैदराबाद vs चेन्नई शाम 7:30 बजे से
- 06 अप्रैल राजस्थान vs बैंगलोर शाम 7:30 बजे से
- 07 अप्रैल मुंबई vs दिल्ली दोपहर 3:30 बजे से
- 07 अप्रैल लखनऊ vs गुजरात शाम 7:30 बजे से
ऐसा है IPL 2024 का फॉर्मेट
आईपीएल 2024 के फॉर्मेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सभी 10 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप स्टेज में सभी टीमें अपने ग्रुप की बाकी चार टीमों के खिलाफ दो-दो मैच खेलेगी (एक होम और एक अवे). वहीं दूसरे ग्रुप की एक टीम के खिलाफ दो मैच और बाकी चार टीमों से एक-एक मैच खेलेगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2024 से बाहर हुए मोहम्मद शमी, जानें क्या है वजह
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.