आईपीएल 2024 का 8वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था. इस मैच में हैदराबाद ने 31 रनों से जीत दर्ज कर ली है. एसआरएच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए थे. इसके जवाब में एमआई 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 246 रन ही बना सकी. वहीं हैदराबाद ने आईपीएल 2024 की पहली जीत दर्ज कर ली है, जबकि मुंबई को लगातार दूसरा हार का सामना करना पड़ा है.
278 रनों का मिला था लक्ष्य
मुंबई इंडिय को 278 रनों का लक्ष्य मिला था. इसका पीछा करते हुए टीम 20 ओवरों में 246 रन ही बना पाई और 31 रनों से मुकाबला गंवा दिया. टीम के लिए तिलक वर्मा ने सबसे बड़ी पारी खेली. उन्होंने 34 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए. इसके अलावा टीम डेविड 42 रनों पर नाबाद रहे.
मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 में लगातार दूसरा हार का सामना करना पड़ा है. टीम के लिए रोहित शर्मा 26, ईशान किशन 34, नमन धीर 30, तिलक वर्मा 64, हार्दिक पांड्या 24, टिम डेविड नाबाद 42 और रोमारियो शेफर्ड ने नाबाद 15 रन बना सके. टीम की बल्लेबाजी काफी अच्छी रही, लेकिन गेंदबाजी में एमआई बुरी तरह फ्लॉप रही है.
यह भी पढ़ें- RR vs DC: जयपुर में होगी राजस्थान और दिल्ली की भिड़ंत, जानें पिच का मिजाज
इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
एसआरएच और एमआई के बीच मुकाबले में पैट कमिंस और जयदेव उनादकट ने सबसे ज्यादा 22 विकेट लिए. इसके अलावा शाहबाज अहमद ने 1 विकेट चटकाया. वहीं एमआई की ओर से हार्दिक, गेराल्ड कोएत्जी और पीयूष चावला ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
ऐसी रही पहली पारी
मुंबई ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाज का न्योता दिया था. एसआरएच ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए थे. टीम के लिए एनरिक क्लासेन ने 34 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 80 रन बनाए. इसके अलावा ट्रेविस हेड ने 24 गेंदों में 62 रन बनाए और अभिषेक शर्मा ने 23 गेंदों में 63 रन बनाए. वहीं मंयक अग्रवाल 11 रन बना सके. जबकि एडन मार्करम 42 रनों पर नाबाद रहे.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.