आईपीएल 2025 का रोमांच काफी बढ़ गया है और बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन के लिए तारीख का भी ऐलान कर दिया है. आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 इसी महीने 24 और 25 नवंबर को होगा. नीलामी से पहले ही सभी 10 टीमों ने अपनी रिलीज-रिटेन प्लेयर्स लिस्ट जारी कर दी है. इस बार टीमों की ओर से कई हैरान कर देने वाले फैसले देखे गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया है. हालांकि अब सवाल ये है कि पंत के बाद दिल्ली की कमान कौन संभालेगा. इस बीच दिल्ली के कप्तान को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है.
मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान होंगे. पंत के बाद डीसी अक्षर को कप्तान बना सकती है और अक्षर इस जिम्मेदारी के लिए प्रबल दावेदार भी हैं. बता दें कि आईपीएल 2024 में तीन बार स्लो ओवर रेट के चलते पंत को सस्पेंड कर दिया गया था. उस दौरन अक्षर पटेल ने ही दिल्ली की कमान संभाली थी.
इतने करोड़ में अक्षर हुए रिटेन
गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को 16.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. दिल्ली की ओर से अक्षर रिटेन किए जाने वाले सबसे महंगे प्लेयर भी हैं. ऐसे में ये उम्मीद हैं कि टीम अक्षर को कप्तान बना सकी है. हालांकि इसे लेकर अभी कोई आधिरिक घोषणा नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें- 'उन्हें बात करने की तमीज नहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूर रखें', पूर्व क्रिकेटर ने गौतम गंभीर को लताड़ा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.