IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले BCCI और टीम मालिकों की आज मुंबई में मीटिंग, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

मोहम्मद साबिर | Updated:Jul 31, 2024, 02:56 PM IST

बीसीसीआई-आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन

IPL 2024: बीसीसीआई और आईपीएल टीमों के मालिकों की आज यानी बुधवार 31 जुलाई को मुंबई में मीटिंग होनी है. जहां इन 5 मुद्दों पर चर्चा होगी.

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले बीसीसीआई और टीमों के मालिकों की आज बुधवार 31 जुलाई को मुंबई में मीटिंग होनी है. इस आईपीएल में कई बड़े बदलाव देखन को मिल सकते हैं. हालांकि आईपीएल के साथ-साथ ऑक्शन में बीसीसीआई बदलाव कर सकती है. इस मीटिंग में कई मुद्दों पर बातचीत होनी है, जिससे आईपीएल 2025 की पूरी तस्वीर भी बदल सकती है. आइए जानके हैं कि किन 5 मुद्दों पर टीम मालिकों और बीसीसीआई के बीच चर्चा होनी है. 

आईपीएल में एक टीम कुल 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकता है. लेकिन इस बार टीम मालिकों को खिलाड़ियों के रिटेन संख्या को बढ़ाना चाहते हैं. बीसीसीआई मीटिंग पर इसको लेकर भी चर्चा होगी. हालांकि आईपीएल 2025 में कुल 8 खिलाड़ियों तक रिटेन किए जाने की बाते चल रही है. अब देखना ये है कि मीटिंग में इसको लेकर इजाफा बढ़ता है या नहीं.

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में टीमों के पर्स वैल्यू में बदलाव देखने को मिल सकता है. हालांकि पहले टीमों को 90 करोड़ रुपये पर्स वैल्यू थी, लेकिन आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन में इसे 95 करोड़ कर दिया गया था. हालांकि अब 120 करोड़ रुपये तक पर्स वैल्यू बढ़ सकती है. 

आईपीएल के लिए मेगा ऑक्शन हर तीन में आयोजित होता था और हर साल मिनी ऑक्शन भी आयोजन किया जाता था. लेकिन अब मेगा ऑक्शन हर 5 सालों तक बढ़ाया जा सकता है. अब देखना ये है कि बीसीसीआई इसपर क्या फैसला लेती है. 

बीसीसीआई और टीम मालिकों के बीच राइट टू मैच नियम पर भी चर्चा होगी. इस नियम के तहत टीम 4 की जगह 5 खिलाड़ी रिटेन कर सकती थी. ये नियम ऑक्सन के दौरान ही लागू होता है. जैसे कि अगर किसी खिलाड़ी को टीम ने रिटेन नहीं किया, लेकिन बाद में उसे रिटेन करना चाहती है. उस खिलाड़ी को जिस टीम ने खरीदा था, उतने रुपेय में राइट टू मै के तहत खरीद सकती है. 

आईपीएल में एक टीम 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. इस लिस्ट में कम से कम 3 भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ी थे. लेकिन अब विदेशी खिलाड़ियों को लेकर संख्या बढ़ सकती है. अब देखना ये है कि विदेशी खिलाड़ियों के रिटेन संख्या बढ़ती है या नहीं. बीसीसीआई इसपर क्या फैसला लेती है. 


यह भी पढ़ें- सूर्या-रिंकू की गेंदबाजी के आगे बेबस हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज, टीम इंडिया ने सुपर ओवर में दी शिकस्त


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

ipl 2025 mega auction IPL 2025 BCCI Indian Premier League