IPL 2025: दुबई नहीं इस शहर में होगा आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

Written By कुणाल किशोर | Updated: Oct 13, 2024, 04:26 PM IST

IPL 2025 Mega Auction.

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2024 की नीलामी दुबई में हुई थी. ऐसा पहली बार हुआ, जब IPL का ऑक्शन देश से बाहर हुआ था. इस बार का मेगा ऑक्शन दुबई नहीं किसी और शहर में आयोजित किया जा सकता है.

IPL 2025 Mega Auction नवंबर के आखिरी हफ्ते में होना है. हालांकि इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी तक वेन्यू फाइनल नहीं किया है. पिछला ऑक्शन दुबई में हुआ था. ऐसा पहली बार हुआ, जब आईपीएल की नीलामी देश के बाहर आयोजित हुई थी. इस बार का मेगा ऑक्शन भी विदेश में ही होगा. लेकिन बीसीसीआई दुबई नहीं किसी और शहर में आयोजित कराने पर विचार कर रही है.

ये शहर होगा आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का वेन्यू

बीसीसीआई नवंबर के आखिर में होने वाले आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए सिंगापुर को संभावित वेन्यू के तौर पर देख रही है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब के एक शहर पर भी विचार किया जा रहा है. बीसीसीआई और आईपीएल अधिकारी कई और विकल्पों के बारे में भी सोच रहे हैं. हालांकि माना जा रहा है कि सिंगापुर को ही फाइनल किया जाएगा, क्योंकि सऊदी अरब में होटल काफी महंगे हैं.

इस बीच ये भी जानकारी आ रही है कि अभी तक आईपीएल फ्रेंचाइजियों को कोई जानकारी नहीं दी गई है कि मेगा ऑक्शन कहां होगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि उन्हें जल्द ही सूचित किया जाएगा, ताकि वे ऑक्शन में जाने वाले अपने प्रतिनिधियों के लिए वीजा और ट्रेवल व्यवस्था पर काम करना शुरू कर सकें. बता दें कि मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों को अपने रिटेन खिलाड़ियों लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी होगी. इसके लिए 31 अक्टूबर तक की डेडलाइन दी गई है.

ये भी पढ़ें: Babar Azam पर गिरी गाज, पहले गई कप्तानी अब टीम से होंगे बाहर

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.