वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. हालांकि साल 2021 में ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट का आखिरी मैच खेला था. लेकिन वो टी20 लीग खेलते रहते थे. वहीं अब उन्होंने पूरी तरह क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. ड्वेन ब्रावो के संन्यास लेने के कुछ घंटों बाद ही उनकी वापसी भी हो गई है. दरअसल, आईपीएल 2025 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है और एक बड़ा जिम्मा दिया है.
केकेआर ने दिया बड़ा जिम्मा
आपको बता दें कि ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल में बतौर खिलाड़ी काफी खेला है और कई बार चैंपियन टीम का हिस्सा भी रहे हैं. वहीं अब तीन बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें अपनी टीम में बतौर मेंटॉर शामिल किया है. यानी ब्रावो अब केकेआर के मेंटॉर हैं. केकेआर ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, "हमारे नए मेंटॉर डीजे 'सर चैंपियन' ब्रावो का वेलकम करें. चैंपियंस के शहर में आपका स्वागत है"
बीच टूर्नामेंट में लिया संन्यास
गौरतलब है कि कुछ घंटों पहले ड्वेन ब्रावो कैरेबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे थे. हालांकि उन्होंने टूर्नामेंट के बीच में ही संन्यास लेने का फैसला कर लिया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और साथ ही कैप्शन भी लिखा है. वहीं ब्रावो अब आईपीएल 2025 में कोलकाता टीम के बतौर मेंटॉर काम करेंगे.
ऐसा रहा ब्रावो का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
ड्वेन ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कुल 40 टेस्ट, 164 वनडे और 91 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 2200 रन और 86 विकेट झटके हैं. इसके अलावा वनडे में 2968 रन और 199 विकेट लिए हैं. जबकि टी20 में 1255 रन और 78 विकेट चटकाए हैं. वहीं ब्रावो का आईपीएल करियर भी काफी शानदार रहा है. उन्होंने 161 मैचों में 1560 रन और 183 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें- अगर बारिश से रद्द हुआ कानपुर टेस्ट तो WTC पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया का होगा फायदा या नुकसान? जानिए सबकुछ
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.