आईपीएल 2025 को लेकर रोमांच धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है और साथ ही सभी टीमों ने अपनी तैयारियां भी पूरी कर ली है. इस बार नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में आयोजित होगी. इससे पहले सभी टीमों ने अपने रिटेन-रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें कई चौकाने वाले फैसले भी देखे गए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी रिलीज लिस्ट जारी कर दी है. हालांकि टीम ने सिर्फ 3 ही प्लेयर्स को रिटेन किया है. मैक्सवेल से लेकर सिराज और डुप्लेसिस तक सभी खिलाड़ियों को टीम ने रिलीज कर दिया है. वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने रिलीज होने के बाद दिल छू लेने वाली बात की है.
ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल 2025 में आरसीबी की रिटेनशन को लेकर कहा, मुझे मो बोबट और एंडी फ्लावर का फोन आया था. उन्होंने मुझे बताया कि क्यों मुझे रिटेन नहीं किया. ये काफी अच्छा अनुभव था. हमने लगभग 30 मिनट तक बातचीत की. वो क्या उम्मीद कर रहे थे, मैं इससे बहुत खुश था. मैं चाहता हूं कि हर टीम आरसीबी की तरह करें. इससे टीम और खिलाड़ी के बीत रिश्ते काफी बेहतर होंगे. मैं ये नहीं कहूंगा कि अब मैं आरसीबी की ओर से नहीं खेलूंगा. मैं दोबारा फिर आरसीबी में वापस आना चाहूंगा. आरसीबी एक जबरदस्त टीम है और मैंने टीम के साथ काफी समय बिताया.
मैक्सवेल, सिराज और फाफ सभी को किया रिलीज
आपको बता दें कि आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसिस, लॉकी फर्ग्यूसन, विल जैक्स, रीस टॉप्ले, अल्जारी जोजेफ समेत कई स्टार्स खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया. हालांकि इन प्लेयर्स में से किसी एक प्लेयर को राइट टू मैच के तहत अपनी टीम में शामिल कर सकती है.
इन प्लेयर्स को किया रिटेन
आरसीबी ने विराट कोहली को रिटेन किया है. हालांकि विराट को रिटेन करना हर हाल में तय ही था. ऐसे में अब विराट टीम की कप्तानी भी कर सकते हैं. टीम ने विराट को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, जो अब सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं विराट के अलावा टीम ने रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया है.
यह भी पढ़ें- सबसे ज्यादा साउथ अफ्रीकी, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के 128, देखें रजिस्ट्रेशन कराने वाले 1574 प्लयेर्स की लिस्ट
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.