आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन इसी महीने 24-25 नवंबर को होना है, जिसके लिए सभी 10 टीमों ने अपना तैयारियां पूरी कर ली है. तीन बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद टीम को एक नए कप्तान की जरूरत थी. हालांकि टीम ने अपने 6 प्लेयर्स रिटेन कर लिए थे और अब उन्ही 6 खिलाड़ियों में से एक को टीम ने अपना नया कप्तान बनाने का फैसला लिया. आइए जानते हैं कि केकेआर ने किसे अपना नया कप्तान चुना है.
केकेआर ने चुना नया कप्तान?
रिपोर्ट के अनुसार, कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू सिंह को अपना कप्तान बनाने का फैसला किया है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केकेआर रिंकू सिंह को श्रेयस अय्यर की जगह अपना कप्तान बना सकती है. हालांकि टीम ने अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
इन खिलाड़ियों को केकेआर ने किया रिटेन
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के लिए आंद्रे रसेल, सुनीर नारायण, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह को रिटेन किया है. रमनदीप और राणा टीम ने दो अनकैप्ड और चार कैप्ड प्लेयर पर दांव लगाया है. रिंकू सिंह को टीम ने 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. इसके अलावा वरुण 12 करोड़, नारायण 12 करोड़, रसेल 12 करोड़ और राणा और रमनदीप को 4-4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.
केकेआर के पर्स में बचे इतने पैसे
कोलकाता नाइट राइडर्स को अब मेगा ऑक्शन का इंतजार है. टीम क पास 120 करोड़ रुपये में से 57 करोड़ रुपये खर्च हो गए हैं. अब टीम को 63 करोड़ रुपये में अपनी पूरी टीम तैयार करनी पड़ेगी. अब देखना ये है कि केकेआर अगले सीजन के लिए कैसी टीम तैयार कर पाती है.
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित की जगह कौन करेगा ओपनिंग? ये खिलाड़ी है सबसे बड़ा दावेदार; दमदार हैं आंकड़े
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.