IPL 2025 Mega Auction: इस दिन होगा आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन, सामने आई तारीख

Written By कुणाल किशोर | Updated: Nov 04, 2024, 06:21 PM IST

आईपीएल ऑक्शन लगातार दूसरे साल विदेश में होगा.

IPL 2025 Mega Auction Date and Venue: आईपीएल 2025 का ऑक्शन दो दिन तक चलेगा. जानिए कब और कहां होगी खिलाड़ियों की नीलामी.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सभी 10 टीमों ने रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. IPL 2025 Mega Auction से पहले फ्रेंचाइजियों ने 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. अब ऑक्शन की तारीख और वेन्यू को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन दो दिन तक चलेगा, जो नवंबर के अंत में सऊदी अरब के रियाद शहर में आयोजित हो सकता है.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के इस स्टार क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान, वानखेडे़ में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था आखिरी टेस्ट

जान लीजिए ऑक्शन की तारीख

आईपीएल ऑक्शन लगातार दूसरे साल भारत के बाहर आयोजित होना तय माना जा रहा है. आईपीएल 2024 की प्री सीजन नीलामी दुबई में हुई थी. यह पहला अवसर था, जब आईपीएल ऑक्शन विदेश में हुआ था. इस बार खिलाड़ियों की बोली रियाद में लगेगी. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की संभावित तारीख 24 और 25 नवंबर बताई जा रही है. 

ऑक्शन में उतरेंगे कई बड़े खिलाड़ी

आईपीएल ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों ने कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिसमें ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, अर्शदीप सिंह, जोस बटलर, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस जैसे स्टार्स शामिल हैं. ये सभी खिलाड़ी अब मेगा ऑक्शन में उतरेंगे. ऑक्शन टेबल पर पंजाब किंग्स के पास सबसे मोटा पर्स होगा. पंजाब ने सिर्फ दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिससे उनके पास 120 करोड़ में से 110.5 करोड़ बचे हुए हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.