IPL 2025 की तैयारियां शुरू हो चुकी है. 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में IPL 2025 का मेगा ऑक्शन होने वाला है. इस बार के ऑक्शन में 1574 खिलाड़ियों के नाम रजिस्टर्ड कराए गए हैं. इस सूची में ऋषभ पंत, केएल राहुल जैसे कई बडे़ दिग्गज खिलाड़ियों के साथ कुछ नए युवा खिलाड़ी भी हैं. वहीं कुछ दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी है जिनका नाम लिस्ट से गायब है.
मिचेल स्टार्क का बेस प्राइज
बता दें कि आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल मिचेल स्टार्क ने 2 करोड़ के बेस प्राइज पर इस ऑक्शन में खुद को लिस्ट किया है. मिचेल स्टार्क आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. इनको केकेआर ने 2024 में 24.50 करोड़ देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. जोफरा आर्चर ने भी 2 करोड़ के बेस प्राइज पर एंट्री ली है.
बेन स्टोक्स का नाम गायब
अब बात करें तो 1574 खिलाड़ियों की सूची में बेन स्टोक्स का नाम गायब है. वहीं रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज़ कर दिया था. भारतीय खिलाड़ियों ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर ने खुद को 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर लिस्ट किया है.
पृथ्वी शॉ और सरफराज खान
इस बा पृथ्वी शॉ और सरफराज खान पर भी नजर रहेगी क्योंकि ये पिछले ऑक्शन में नहीं बिके थे. उनको 75 लाख रुपये के बेस प्राइज पर रजिस्टर्ड किया गया है.
यह भी पढ़ें- IPL 2025: फैंस ही नहीं, खिलाड़ी भी हैं RCB के लिए लॉयल, Glenn Maxwell का ताजा बयान सुन चौंक जाएंगे आप
2 करोड़ के बेस प्राइज पर भारतीय खिलाड़ी
यहां उन खिलाड़ियों की लिस्ट दी गई है जो 2 करोड़ रुपये के अधिकतम बेस पर है. इसमें खलील अहमद, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, ईशान किशन, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पंड्या, हर्षल पटेल हैं. वहीं इस वाली लिस्ट में अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.