इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होने वाला है. इसके लिए सभी टीमों ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. अब नीलामी से ठीक पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक बड़ा फैसला लिया है. RCB आईपीएल 2025 में खिताब जीतने के लिए हर बेहतरीन रणनीति बनाकर मैदान में उतरना चाहती है. ऐसे में टीम ने ओमकार साल्वी को गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त कर लिया है.
ओमकार साल्वी को नियुक्त किया गेंदबाजी कोच
ओमकार साल्वी ने भारत के लिए आज तक एक भी मैच नहीं खेला है. लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में उन्होंने एक ऊंचा नाम कमा रखा है. वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए असिस्टेंट कोच के तौर पर भी काम कर चुके हैं. उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के साथ कॉन्ट्रैक्ट कर लिया था. ये कॉन्ट्रैक्ट मार्च 2025 में समाप्त हो जाएगा.
🚨 Announcement: 🚨 Omkar Salvi, current Head Coach of Mumbai, has been appointed as RCB’s Bowling Coach. 🤝☄️
Omkar, who has won the Ranji Trophy and Irani Trophy in the last 8 months, is excited to join us in time for #IPL2025, after completion of his Indian domestic season… pic.twitter.com/S0pnxrtONK
ये भी पढ़ें-Pakistan से छिनेगी Champions Trophy की मेजबानी छिनना तय, अब हुआ ये भयानक कांड
जानकारी के मुताबिक, ओमकार साल्वी को आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है. वो पूर्व तेज गेंदबाज अविष्कार साल्वी के भाई हैं. आपको बता दें कि IPL 2025 के लिए आरसीबी ने सिर्फ 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. टीम ने विराट कोहली, रजत पाटीदार और अनकैप्ड यश दयाल को रिटेन किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.