IPL 2025 Mega Auction: सबसे ज्यादा साउथ अफ्रीकी, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के 128, देखें रजिस्ट्रेशन कराने वाले 1574 प्लयेर्स की लिस्ट

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Nov 06, 2024, 02:34 PM IST

IPL 2025 Mega Auction

IPL 2025 Mega Auction: नीलामी में साउथ अफ्रीका के सबसे ज्यादा प्लेयर्स हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के इतने प्लेयर्स है.

बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए पूरी तैयारी कर ली है. बोर्ड ने सभी 10 टीमों को रिटेन-रिलीज लिस्ट के लिए 31 अक्टूबर की डेडलाइन दी थी और टीमों ने समय पर लिस्ट भी जारी कर दी है. आईपीएल 2025 का रोमांच धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में आयोजित होगा. इस नीलामी में कुल 1574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. हालांकि इस नीलामी में साउथ अफ्रीका के सबसे ज्यादा प्लेयर्स की हैं. इसके अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के भी 128 खिलाड़ी हैं. आइए जानते हैं कि कितने कैप्ड और अनकैप्ड प्लेयर है. 

विदेशी, कैप्ड और अनकैप्ड कितने प्लेयर्स ने किया रजिस्टर

आपको बता दें कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों में से 1165 भारतीय प्लेयर्स हैं. जबकि 409 विदेशी खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है. इसके अलावा आईपीएल 320 कैप्ड खिलाड़ी हैं, जिसमें 48 भारतीय और 272 विदेशी खिलाड़ी हैं. वहीं 1224 अनकैप्ड प्लेयर्स हैं. इसके अलावा 30 प्लेयर्स एसोसिएट नेशन के प्लेयर्स भी हिस्सा ले रहे हैं.  हालांकि 1574 प्लेयर्स ने रजिस्टर किया है, लेकिन सिर्फ 204 ही स्लॉट खाल है. 

किस देश के कितने प्लेयर्स

साउथ अफ्रीका- 91 खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया- 76 खिलाड़ी
इंग्लैंड- 52 खिलाड़ी
न्यूजीलैंड- 39 खिलाड़ी
अफगानिस्तान- 29 खिलाड़ी
श्रीलंका- 29 खिलाड़ी
वेस्टइंडीज- 33
बांग्लादेश- 13 खिलाड़ी
नीदरलैंड- 12 खिलाड़ी
यूएसए- 10 खिलाड़ी
आयरलैंड- 9 खिलाड़ी
जिम्बाब्वे- 8 खिलाड़ी
कनाडा- 4 खिलाड़ी
स्कॉटलैंड- 2 खिलाड़ी
इटली- 1 खिलाड़ी
यूएई- 1 खिलाड़ी

टीमों के पास इतने पैसे

पंजाब किंग्स - 110.5 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 83 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स - 73 करोड़ रुपये
गुजरात टाइटंस - 69 करोड़ रुपये
लखनऊ सुपर जाइंट्स - 69 करोड़ रुपये.
चेन्नई सुपर किंग्स- 55 करोड़ रुपये 
कोलकाता नाइट राइडर्स - 51 करोड़ रुपये
सनराइजर्स हैदराबाद - 45 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस - 45 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स- 41 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर Ricky Ponting की बड़ी भविष्यवाणी, Mohammed Shami पर भी दिया बड़ा बयान

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.