आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों ने अपनी रिटेन लिस्ट जारी कर दी है. वहीं कई टीमों ने अपने प्लेयर्स पर करोड़ों रुपये खर्च कर दिए हैं, तो वहीं कई टीमों ने सिर्फ 2-3 प्लेयर्स ही रिटेन किया है. विराट कोहली को आरसीबी ने 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया. जबकि हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया. लेकन हैरान करने वाली बात ये है कि ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद- सिराज से लेकर कई दिग्गजों को बाहर का रास्ता दिखाया है, जो अब मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे. आइए जानते हैं कि वो मेगा सुपरस्टार्स प्लेयर्स कौनसे हैं, जिन्हें रिलीज किया जाएगा.
इन भारतीय दिग्गजों को कियी रिलीज
आईपीएल 2025 से पहले टीम ने इन भारतीय दिग्गजों को रिलीज कर दिया है. इस लिस्ट में ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, इशांत शर्मा और आर अश्विन जैसे प्लेयर्स को रिलीज कर दिया है. हालांकि पंत, अय्यर और राहुल कप्तान के रूप में टीमों शामिल हो सकते हैं. मेगा ऑक्शन में इस बार इन दिग्गजों पर खूब पैसा लग सकता है.
इन विदेशी खिलाड़ियों को किया गया रिलीज
आईपीएल 2025 को लेकर काफी हैरान करने वाले फैसले देखें गए हैं. इन फैसलों में एक विदेशी खिलाड़ियों की रिलीज लिस्ट भी है. इस लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस, कैमरून ग्रीन, डेविड वॉर्नर, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, विल जैक्स, फिल सॉल्ट, मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, क्विंटन डीकॉक, डेविड मिलर और एडन मार्करम जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं.
आरसीबी और पंजाब ने रिटेन किए इतने प्लेयर्स
आपतो बता दें कि पंजाब किंग्स ने 6 में से सिर्फ 2 ही प्लेयर्स को रिटेन किया है. हैरान करने वाली बात ये है कि टीम ने दोनों अनकैप्ड प्लेयर को चुना है. वहीं आरसीबी ने 3 प्लेयर को रिटेन किया है, जिसमें विराट कोहली, यश दयाल और रजत पाटीदार शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- कप्तान श्रेयस अय्यर की केकेआर से छुट्टी, रसेल-नारायण समेत ये खिलाड़ी हुए रिटेन
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.